शासकीय जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा पक्के निर्माण करवाने के बाद भी प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासकीय जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा पक्के निर्माण करवाने के बाद भी प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मगरमच्छ माफिया के जबड़ों में फंसी तालाब की सूखी भूमि मुक्त होने के लिए फटफटा रही
घबराए पार्षद ने फिर भी शिकायत की जिनके पति पर पहले कातिलाना हमला हुआ था
कटनी l ननि के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के तालाब की भूमि पर एवं आजाद नगर की पुरानी गली नंबर 4 में शासकीय तालाबों की भूमि पर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है l तालाब के ऊपर कब्जा किया जा रहा है
तत्काल इस दिशा पर ध्यान देने की आवश्यकता है l
उक्त शिकायत वार्ड पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव ने ननि प्रशासन को दी है l
बता दें कि मंडी क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर पहले कच्चे मकान बनाकर माफिया अतिक्रमण का भूमि पूजन करता है और कुछ समय गुजरने के बाद पक्का निर्माण कार्य शुरू कर देता है l
सरकारी तालाबों की रिक्त भूमि पर अतिक्रॉमक माफिया ने उदघाटन कुछ माहपहले कर दिया था l m
ननि के दरोगा और रेवेन्यू विभाग के पटवारियों ने इस बेजा कब्जे से अपनी निगाहें फेर रखी हैं इस बात से आश्वस्त माफिया ने अब पक्का निर्माण शुरू कर दिया है l
हालाकि श्रीमती यादव ने शिकायत कर दी है
लेकिन उन्हें इस बात का भय भी है कि उनसे रंजिश रखने वाले फिर न उनके पति राजकिशोर यादव पर खुन्नस निकालते हुए आक्रमण कर दें जैसे कुछ दिन पहले किया गया था l
ननि और जिला प्रशासन से कार्यवाही की अपेक्षा वार्डवासी रखते हैं l।