*नगरी निकाय समीक्षा की बैठक में स्वरोजगार योजना के तहत शत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करे*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

नगरी निकाय समीक्षा की बैठक में स्वरोजगार योजना के तहत शत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करे
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में – जिला के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुई।
कलेक्टर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को निर्देशित किया स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत जिले के समस्त नगरीय निकायों मे दिन प्रतिदिनवार निर्धारित गतिविधियों का संचालन किया जाए तथा की गई कार्यवाही की जानकारी वाट्सअप गु्रप मे साझा की जाए।
आपने पाली जनपद पंचायत मे दीन दयाल रसोई के संचालन का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने की बात कही। कही। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को डे एन यू एल एम के तहत स्व सहायता समूहों का गठन तथा उनके चक्रीय कोष जारी कराने, उमरिया मे संचालित आश्रय स्थल को व्यवस्थित रखने तथा आवागमन के मार्गो मे रखी गई निर्माण सामग्री अभियान चलाकर जप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होने नगरीय निकायों द्वारा संचालित कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बेहतर परिणाम हेतु कार्यवाही करने तथा व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को दैनिक रूप से संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक मे अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी डूडा अशोक ओहरी, संतोष मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया एस के गढ़पाले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली एवं मानपुर आभा त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया आनंद श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद रीना राठौर के साथ ही स्व सहायता समूह के गठन मे लगे स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।