*जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं विधायक के साथ शहर में निकल पड़ा व्यापारियों का संगठन और जनता में फैलाई जागरूकता*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं विधायक के साथ शहर में निकल पड़ा व्यापारियों का संगठन और जनता में फैलाई जागरूकता*
(पढ़िए कटनी जिला से ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
पैदल भ्रमण कर लोगों से कोविड से बचाव के लिए की अपील
—
मास्क का वितरण कर उपयोग करने को लेकर किया जागरूक
—
पड़ोसी जिलों में कोविड की दस्तक के साथ ही जिले में भी सावधानी बरतने लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, नगर निगम व राजस्व, पुलिस विभाग के अमले के साथ शहर की सड़कों पर निकले और आमजन व व्यापारियों को कोविड से बचाव को लेकर जागरूक किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों व अअधिकारियों ने लोगों को मास्क का वितरण किया और सुरक्षा को लेकर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की। विधायक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अमले के साथ घंटाघर से पैदल भ्रमण प्रारंभ किया और रास्ते में लोगों को मास्क का वितरण कर मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

–
घंटाघर से सुभाष चौक,टिकियामल चौराहा होते हुए जनप्रतिनिधि व अधिकारी गर्ग चौराहा पहुंचे, जहां पर नागरिकों को मास्क का वितरण किया और व्यापारियों से आने वाले ग्राहक मास्क लगाकर ही प्रवेश करें व वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके ग्राहकों को ही प्रवेश देने की अपील की।
गर्ग चौराहा से शनि मंदिर होते हुए जनप्रतिनिधि व अधिकारी हीरागंज, कमानिया गेट गली होते हुए मुख्य बाजार पहुंचे और कोविड से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। मुख्य मार्ग से वापस सुभाष चौक पहुंचकर विधायक श्री जायसवाल, कलेक्टर श्री मिश्रा व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को मास्क का वितरण किया।
—
जागरूकता रथ से भी की अपील
—
नगर भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से भी लोगों से कोविड से बचाव करने सावधानी बरतने की अपील की गई। जिसमें मास्क लगाने, निर्धारित दूरी बनाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने और भीड़भाड वाले स्थानों में जाने से बचने की अपील रथ के माध्यम से की गई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित राजस्व, नगर निगम और पुलिस का अमला मौजूद था।




