*जिला कलेक्टर को किन्नर पार्षद शोभाबाई नेतृत्व में अन्य किन्नरों ने ज्ञापन सौंपकर जमकर किए नारेबाजी एवं प्रदर्शन*
धौलपुर जिला राजस्थान

*जिला कलेक्टर को किन्नर पार्षद शोभाबाई नेतृत्व में अन्य किन्नरों ने ज्ञापन सौंपकर जमकर किए नारेबाजी एवं प्रदर्शन*
राजस्थान की प्रथम किन्नर पार्षद शोभाबाई के नेतृत्व में नकली किन्नरों के ख़िलाफ़ किन्नरों ने किया प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
राजस्थान स्टेट हैड धर्मेन्द्र बिधौलिया की रिपोर्ट
Mo-8560857285
5-1-22
जिला मुख्यालय पर किन्नरों में विवाद सामने आया है। धौलपुर निवासी राजस्थान की पहली महिला किन्नर पार्षद शोभाबाई ने आरोप लगाया है कि धौलपुर में लिंग परिवर्तन करवाकर कुछ लोग किन्नर बन गए हैं। जिससे उनके सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने धौलपुर रेल्वे स्टेशन निवासी देवेंद्र शर्मा पर नकली किन्नर होने का आरोप लगाया है।
शोभाबाई ने बताया कि देवेंद्र शर्मा जो कि क्लासिकल नर्तक है ने अपना लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र शर्मा नव युवकों को अपने जाल में फँसाकर उनके लिंग परिवर्तन करवाता है एवं किन्नरों में शामिल कर लेता है जो सरासर ग़लत है एवं किन्नरों के हक़ के ख़िलाफ़ है।
उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पर नकली किन्नरों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। किन्नरों ने नकली किन्नरों के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया है कि फर्जी किन्नर धौलपुर से निकलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं एवं जबरन पैसे मांगते हैं जिससे पूरे किन्नर समाज की बदनामी होती है। पहले भी उन्होंने फर्जी किन्नरों को पकड़वाया है जिसका रिकॉर्ड धौलपुर रेल्वे पुलिस एवं धौलपुर पुलिस के पास है।
इस संबंध में राजस्थान की प्रथम किन्नर पार्षद शोभाबाई के नेतृत्व में किन्नर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल से मिले और नकली किन्नरों की जाँच कर उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा देवेंद्र शर्मा एवं अन्य को किन्नरों के प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की।
इस मौके पर राजस्थान की प्रथम किन्नर पार्षद शोभा बाई के अलावा शोभा बाई की चेला रिंकी किन्नर, सौम्या किन्नर एवं आलिया किन्नर आदि मौजूद थे।