*लोगों को संगीत के माध्यम से मतदान हेतु किया गया जागरूक लोकतंत्र मजबूत करने हेतु करें मतदान – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

लोगों को संगीत के माध्यम से मतदान हेतु किया गया जागरूक
लोकतंत्र मजबूत करने हेतु करें मतदान – कलेक्टर
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/24 अक्टूबर 2021/
दिन सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत झगरहा के ग्राम अंतरी में दिन सोमवार को आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर ने लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र मजबूत करने हेतु सभी को मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें सारे काम छोड़ के सबसे पहले मतदान का फर्ज निभाना होगा और किसी के बहकावे मे ना आते हुए हमें सोच समझकर मतदान करने से मजबूत लोकतंत्र होगा।
मतदाता जागरूकता अभियान को सम्बोंधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपका वोट निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, सभी के मत की कीमत समान होती है और हर मत का महत्व निर्वाचन में होता है। आपके वोट से आपके क्षेत्र का विकास का मार्गप्रशस्त हो सकता है। इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा, उपसंचालक कृषि जे.पी. झारिया, संबंधित अधिकारी व ग्राम के सरपंच,सचिव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।