Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*उपखंड अधिकारी ने कहा बचपन में खेलने की भावना से जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा होना चाहिए*

धौलपुर जिला राजस्थान

*उपखंड अधिकारी ने कहा बचपन में खेलने की भावना से जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा होना चाहिए*

65 वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।

बाड़ी ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )24 अक्टूबर।
65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बाड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा के मुख्य आतिथ्य में समापन हो गया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने कहा बचपन में खेलने की भावना से जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है और आगे चलकर यही बच्चे अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करते हैं इसलिए सभी विधार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा खेल खेलने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में भी भाग लेने का आह्वान किया।


इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रभानु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़ी दाऊदयाल शर्मा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकुमार मीणा, प्रधानाचार्य डाइट महेश मंगल, कल्याण सिंह मीणा, सरवन सिंह परमार, मुख्य निर्णायक मुन्ना सिंह परमार ,अशोक मीणा आदि उपस्थित थे।


प्रतियोगिता के समापन समारोह में मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक हरिओम सिंह सिकरवार एवं प्रतियोगिता प्रभारी दिलीप चाहर ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


17 वर्षीय आयु वर्ग में जूडो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनौरा, जिमनास्टिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तगावली, वॉलीबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंटरी, सॉफ्टबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर, फुटबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी, हैंडबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तसीमों हॉकी में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी कोतवाली को प्रथम स्थान आने पर शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार 19 वर्षीय आयु वर्ग में चैंपियनशिप शील्ड तैराकी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी, जूडो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनौरा, वॉलीबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीच का पुरा हैंडबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तसीमों को प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा समापन की घोषणा के साथ प्रतियोगिता का ध्वज उतारा गया। कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक धौलपुर ने किया।

इस मौके पर राकेश शर्मा, पुष्पेंद्र बिधौलिया, शिव शंकर गर्ग, सुनील शुक्ला, हर्षराज पचौरी आदि उपस्थित थे।

(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button