*पुरानी रंजिश के चलते जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने किया खूनी संघर्ष में लोग गंभीर रूप से घायल पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*पुरानी रंजिश के चलते जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने किया खूनी संघर्ष में लोग गंभीर रूप से घायल पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत*
सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिगरा में दो पटेल परिवारों के बीच हुआ जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
जिसमे 4 लोगो को आई चोट 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल किया गया सिबिल अस्पताल मैहर में भर्ती,
5 सालो से चला आ रहा है जमीन का ये मुद्दा नादन देहात थाने में कई बार रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस में वीरेंद्र चौबे जी रिगरा में जा कर दोनो परिवारों के बीच करा दिए थे समझोता पर भोला प्रसाद पटेल पुलिस वालो का भी कहा सुनने वाला है
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी मर पिटाई की जिसमे घर की महिलाए हुई थी घायल
आज दिनांक 24/10/2021 को फिर से भोला प्रसाद पटेल ने रामाधार पटेल , विपुल पटेल , गया पटेल , नीलू पटेल , संजू पटेल ( महिला) ,रश्मि पटेल ( रामाधार पुत्री) को मारा,
(पीड़ित परिवारों का नाम)
रामाधार पटेल
विपुल पटेल
गया पटेल
नीलू पटेल
संजू पटेल ( महिला)
रश्मि पटेल ( लड़की)
(मरने वाले दवांग परिवारों के नाम)
भोला पटेल
प्रमोद पटेल
आर्यन पटेल
करन पटेल
ब्रजलाल पटेल
नैतिक पटेल
गुड़िया पटेल
भोला की पत्नी भी थी सामिल
*सतना जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर के साथ तहसील मैहर से राजेश लोनी की रिपोर्ट*