महादेव सटृटा एप एवं (भाजपा-सरकार) को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान
जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़

महादेव सटृटा एप एवं (भाजपा-सरकार) को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की ।
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला सूरजपुर पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे,जहां वह जिला कांग्रेस कमेटी के बैठक में शामिल हुए,
वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस कार्यालय के अधुरे पड़े कार्य को पुरा कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्षों से अधुरे पड़े कांग्रेस कार्यालय के जल्द पुर्ण कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं व अधुरे होने का कारण रहा कि प्रदेश कमेटी से फंड नहीं मिल पाया है,जल्द ही फंड की व्यवस्था कराकर पूर्ण किया जाएगा,
वही शोशल मिडिया में वायरल विडियो जिसमें एक व्यक्ति अपने आप को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का रिश्तेदार बता रहा है,
इस सवाल का जवाब देते हुए टी एस सिंहदेव ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है
हमारे बिच की लड़की मंत्री हैं और रिश्तेदारों के ऐसे कृत्यों से उनके भविष्य के उपर प्रश्न चिन्ह लग सकता है, जहां संगठन के बदलाव के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि अभी कोई बदलाव की संभावना नहीं है
लेकिन चुनाव के समय हूए दलबदल से रिक्त हुए पदों के साथ चार जिलाध्यक्षो की नियुक्ति की जाएगी वही सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मिली हार से कार्यकताओं में आई निराशा को समाप्त करने व कार्यकताओं में जोश जगाने के लिए भी यह दौरा किया जा रहा है,
महादेव सट्टा एप मामले में सरकार द्धारा सीबीआई जांच कराने के सवाल का जवाब देते हुए कहा की हमें जांच से कोई दिक्कत नहीं है
लेकीन जांच की प्रक्रिया सही हो,, वहीं जो एजेंसिया पहले जांच कर रही थी लगता है उन पर सरकार को भरोसा नहीं है
जब इनको अपने इकाइयों पर भरोसा नहीं है तो ये प्रदेश क्या चलाएंगे,,,वहीं कहा की भाजपा एजेंसियों नाम पर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का काम करती है,, जैसे दिल्ली में मनीष सिसोदिया के साथ किया और अब अरविंद केजरीवाल के साथ कर रही है,, जांच की प्रक्रिया सही होनी चाहिए,,,
(1)– टी एस सिंहदेव,, पूर्व (2) डिप्टी सीएम,,,,,,,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️