Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*वैक्सीनेशन सेंटरो का सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण,आए हुए लोगों को दी समझाइश*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन सेंटरो का सीईओ जिला पंचायत ने किया

निरीक्षण,आए हुए लोगों को दी समझाइश

गर्भवती माताओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएं वैक्सीनेशन

रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/18 अक्टूबर 2021/

दिन सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने कोविड – 19 वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत सेमरा, खन्नौधी एवं जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम बनसकुली, चरहेंट सहित अन्य वैक्सीनेशन सेंटरो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ, सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस वैक्सीननेशन महा अभियान में सभी पात्र गर्भवती माताओं का वैक्सीनेशन का कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान श्री मेहताब सिंह ने वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण कराने आए हुए लोगों को टीकाकरण का महत्व को समझाते हुए कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर से जिलेवासियों को बचाने के लिये टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है।

इससे न केवल गांव बल्कि पूरा जिला कोरोना संक्रमण से बच सकेगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है एवं वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ाई जीतने का सबसे मजबूत हथियार है। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास के लोग जो अभी तक किसी कारणवश वैक्सीन नही लगवाया है उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने लोगों को समझाइश दी कि खुद टीका लगवाए एवं परिवार के सदस्यों को भी टीकाकरण करवाएं तथा 18 वर्ष से ऊपर के लोग हैं जो टीकाकरण से वंचित हैं उनका टीकाकरण कराएं एवं वृद्धजन एवं दिव्यांगजन को टीकाकरण स्थल पर ले आएं और उनका वैक्सीन के दोंनो टीका लगवा कर उन्हें कोरोना महामारी से सुरक्षित करें। उन्होंने वैक्सीनेंशन सेंटरों की व्यवस्थाओं के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने टीकाकरण कर आए हुए लोगों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए समझाया कि टीकाकरण के पश्चात भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़ – भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक जाने से बचें।

Related Articles

Back to top button