*प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के आते दलालों की खुली लॉटरी खुलेआम जनता से पांच सौ से लेकर हजार रुपए तक कर रहे हैं अवैध वसूली*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के आते दलालों की खुली लॉटरी खुलेआम जनता से पांच सौ से लेकर हजार रुपए तक कर रहे हैं अवैध वसूली*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत तहसील रामनगर में सूत्रों के द्वारा दी जा रही है जानकारी न्यू सेठी इंडियन के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत फ्री में दिए गए गैस सिलेंडरों की दलालों ने खुलेआम गरीब जनता से 500 1000 तक की अवैध वसूली की जा रही हैं और भ्रष्टाचारियों के द्वारा गरीब जनता को परेशान कर रहे हैं जबकि शासन प्रशासन के द्वारा फ्री में गैस सिलेंडर दिए गए हैं लेकिन दलाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे ऐसा सूत्रों के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि कई ऐसी गैस एजेंसी या हैं
जो 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर पहुंचाने के लिए सिलेंडर का भाव तो बड़ी गया लेकिन गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए भाड़ा भी ज्यादा से ज्यादा लेने का प्रयास कर रहे हैं एक तरफ गैस सिलेंडर की महंगाई दूसरी तरफ एक सिलेंडर पहुंचाने की कीमत 50 रुपए से लेकर ₹80 तक पहुंचाने के कीमत अलग से ली जाती है अब जनता करे तो करे क्या महंगाई के साथ-साथ दलालों ने जीना खाना हराम किया है
जनता को परेशानियों के अलावा कुछ नजर नहीं आता क्योंकि दलाली कर रहे हैं भ्रष्टाचारी और बदनाम हो रही हैं राजनीतिक के पार्टियां जो जनता को संकट में डालने के लिए मजबूर कर रहे हैं
*पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट*