*खूंटाटोला बस स्टैंड लगा है गंदगी का अंबार तो क्या स्वच्छता के नामपर बीमारियों को दिया जा रहा आमंत्रण*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

खूंटाटोला बस स्टैंड लगा है गंदगी का अंबार
तो क्या स्वच्छता के नामपर बीमारियों को दिया जा रहा आमंत्रण
जिला अनूपपुर से ब्यूरो रिपोर्ट
जैतहरी / जिला अनूपपुर अंतर्गत तहसील एवं जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पपरौड़ी का जहां पंचायत अंतर्गत खूंटाटोला बस स्टैंड में गंदगी का अंबार देखने को मिला और बीमारियों को न्यौता दिए जाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है
वहीं दूसरी तरफ पता चला है कि पंचायत द्वारा सप्ताह में मात्र एक बार बाजार को सफाई कराई जाती है, देखा जाए तो यहां पर छात्र छात्राओं के अलावा यात्री गण और आमजन के साथ टैक्सियां भी खड़ी रहती हैं और दुकानों का चलन भी बगल में है, इस लापरवाही के कारण आमजनों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।
नहीं है पानी कि निकासी कि व्यवस्था
यहां मुख्य मार्ग से लगा हुवा पानी के लिए हैंडपंप तो है पर पानी और गंदगी के निकासी के लिए कोई जगह नहीं है साथ ही यह हैंडपंप मुख्य मार्ग के बगल में ही लगा है।
स्वच्छता अभियान के नाम पर हो रही है लीपापोती
आपको बता दें कि जहां एक और प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर देश को स्वच्छ और उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने का लक्ष्य रखा गया था वहीं दूसरी तरफ पंचायत में सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को बाजार के दिन सफाई का कार्य कराते हुए मात्र बाजार सफाई कर कार्य पर लीपापोती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है वही मुख्य मार्ग से लगे हुए व्यापारियों को इस गंदगी से काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है जिस और पता नहीं क्यों जिम्मेदारों की नजर अभी तक नहीं जा रही है।
यात्रियों को करना पड़ रहा है अव्यवस्थाओं का सामना
इन दिनों बढ़ते हुए भीषण गर्मी में कोई भी यात्री अपने आप को बचाने और छुपने के लिए समुचित स्थानीय प्रतीक्षालय की तलाश करता है पर प्रतीक्षालय के अंदर लगे इस गंदगी के अंबार और बोरिंग के पानी से एकत्रित कचरा और गंदगी यों के कारण होटल में या दुकानों या रोड के बगल के पेड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है इस अव्यवस्था के कारण आने वाले समय में यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
दुकानदारों और छात्राओं को हो रही कठिनाई
खूंटाटोला प्रतीक्षालय के बगल में लगने वाले और खुलने वाले दुकानों को भी इस गंदगी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को इस अव्यवस्था के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पानी के एकत्रित होने और गंदगी के अंबार के कारण बड़ी बीमारियों का आने का संकेत भी बखूबी नजर आ रहा है।