Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*न्याय दिलाने के बजाय हड़पे जमीन 76 वर्षीय बुजुर्ग अंगद साहू ने कलेक्टर एस.पी.से लगाई न्याय की गुहार*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

न्याय दिलाने के बजाय हड़पे जमीन 76 वर्षीय बुजुर्ग अंगद साहू ने कलेक्टर एस.पी.से लगाई न्याय की गोहार

रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/डोला

जिले के कोतमा थाना अन्तर्गत सारंगगढ विशुनटोला निवासी अंगद प्रसाद साहू व उनके परिजनो द्वारा नवागत कलेक्टर व एस.पी को लिखित में जानकारी देते हुए बताए की प्रार्थी की निगवानी पटवारी हल्का में खसरा नं 527 रकवा 0.360 हे.खसरा नं 528 रकवा 0.397 हे.खसरा नं 529/2 रकवा 0.219 हे.खसरा नं 430 रकवा 0.436 खसरा नं 480 रकवा 0.40, खसरा नं 541/1 रकवा 0.040 हे कुल रकवा 1.788 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है जो कि उक्त वर्णित भूमि की ऋण पुस्तिका कहीं गुम गई थी

जिसकी द्वितीय ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए छुलहा निवासी वकील प्रकाश नारायण गौतम को बोला गया था जिसके लिए वकील प्रकाश नारायण गौतम ने द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए 10 हजार रूपये फीस लिया गया था और छल पूर्वक अनूपपुर मेें अंगद साहू को ले जाकर 16 जुलाई 21 को खसरा नं 529 रकवा 0.360 हे. 3200 वर्गफिट भूमि की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम से करा ली गई।

न्याय दिलाने वाले वकील ही हड़प गए भूमि

अंगद साहू ने बताया कि मेरी उम्र 76 वर्ष है आंखो में ठीक से दिखाई भी नही देता जिसका फायदा उठा कर प्रकाश नारायण गौतम ने हमारे भाईयो व बच्चो को बताए

बिना द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर हमसे अनूपपुर के एक आफिस में ले जाकर हस्ताक्षर करवाया, हमारी फोटो खिंचवाया और हमारी जमीन की रजिस्ट्री अवैध ढंग से अपने बेटे के नाम पर करके विश्वास घात किया बताया गया कि जिस खसरा नं 527 रकवा 0.360 हे जमीन की रजिस्ट्री छल पूर्वक वकील प्रकाश नारायण गौतम द्वारा अपने बेटे के नाम करवाया गया है।

सहखाते में जमीन फिर भी हो गई रजिस्ट्री

अंगद प्रसाद साहू द्वारा बताया गया कि 20 वर्ष पूर्व मेरी बहन रामबाई साहू की मृत्यु हो चुकी है तो फिर आखिर किन कर्मचारी व अधिकारी की मिलीभगत से प्रकाश नारायण गौतम द्वारा हमारे सहखाते की जमीन को अपने बेटे के नाम कराया गया अंगद प्रसाद साहू व रामबाई साहू के बिना सहमति व हस्ताक्षर के ही वकील प्रकाश नारायण गौतम व इस पूरे कार्य में उनका साथ देने वाले लोगों द्वारा विधि विरूद्ध छल पूर्वक रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम करवा लिया।

कोतमा के बनाए दोनो गवाह दोनों ही इस जानकारी से अनजान

प्रकाश नारायण गौतम द्वारा अंगद प्रसाद साहू की जमीन की छल पूर्वक जब रजिस्ट्री करवाई गई जिसमें दो गवाह को भी शामिल किया गया 1,महेन्द्र शर्मा पिता दयाराम शर्मा,उम्र 41 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोतमा 2,अविनाश दीवान पिता स्व.सुरेश दिवान उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोतमा जो अंगद प्रसाद साहू व उसके परिजनो को जानते पहचानते भी नही है रजिस्ट्री में अपने बेटे का मोबाईल नं करवाए दर्ज-उपरोक्त रजिस्ट्री होना उजागर न हो सके

इसके लिए वकील प्रकाश नारायण गौतम ने जब अंगद प्रसाद साहू से छल पूर्वक रजिस्ट्री करवाए तब रजिस्ट्री में जो मोबाईल नं 9713190682 दर्ज करवाए जो उदित गौतम के नाम से है जो अंगद साहू का न बेटा है न भाई है न ही रिस्तेदार है, बल्कि वकील प्रकाश नारायण गौतम का बेटा है।

झूठे केश में फंसाने की दी जा रही थी धमकी

अंगद प्रसाद साहू ने बताया कि जब प्रकाश नारायण गौतम व उनके बेटो से पूछे की ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर हमारी जमीन की छल पूर्वक रजिस्ट्री क्यो करा लिए तब पिता व उनका बेटा बोला हां रजिस्ट्री करवा लिए है

जहां शिकायत करते बने करो ज्यादा इधर उधर शिकायत करोगे तो झूठे केश में फंसा कर तुम्हे जेल में भेजवा देंगें 76 वर्षीय बुजुर्ग के साथ घोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने वाले प्रकाश नारायण गौतम के खिलाफ साथ ही इस पूरे कार्य में गौतम का साथ देने वालों पर किसी भी तरह की कार्यवाही अभी तक नही हुई।

इनका कहना है

जानकारी प्राप्त हुई थी एफआईआर के लिए बोला गया था साथ ही दोनों पक्ष की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

मनीष शुक्ला
तहसीलदार कोतमा

Related Articles

Back to top button