*भ्रष्टाचारियों से परेशान ग्रामीणों की जनता ने राशन डीलर के खिलाफ विधायक को ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार*
धौलपुर जिला राजस्थान

राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।
धौलपुर ( राजस्थान स्टेट हेड धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 23 सितम्बर।
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत अलीगढ़ के अंतर्गतआने आने वाले ग्राम लधपुरा,बढ़इयां का पुरा रानपुर के ग्रामीणों ने स्थानीय राशन डीलर सरोज देवी पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरोज नामक राशन डीलर उन्हें 2 माह से उनके हिस्से का राशन नहीं दे रही है। जब भी वे राशन लेने जाते हैं तो राशन डीलर एवं उसके बेटे उन्हें फटकार कर भगा देते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त राशन डीलर उन्हें जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करती है।
जिससे गरीब, शोषित एवं दलित ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इसी मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण आज अलीगढ़ सरपंच प्रतिनिधि रामभरोसी के नेतृत्व में स्थानीय स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के निवास पर पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्या से अवगत कराया।
स्थानीय विधायक ने पर ही रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त राशन डीलर ग्रामीणों को नाजायज परेशान कर रही है। उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए और उन्हें उनके हक का राशन दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में राजवीर सिंह,
बच्चू सिंह, धन सिंह, जितेंद्र जाटव ,जगदीश जाटव, बहादुर रमेश, राजेंद्र ,बचन सिंह, पूरन ताराचंद्र, बबलू ,मिट्ठन, ताराचंद बलवीर, कमला , दीवान सिंह, रामेश्वर, मोहन सिंह, तोताराम पप्पू ,सीताराम ,सुंदर सिंह, नवल सिंह ,रामनिवास, नरेश कुमार, चंदन सिंह कमला,सुनीता,गुड्डो, पूरन देवी,शकुंतला, लोरो आदि सैकड़ों ग्रामीण महिला एवं पुरुष शामिल थे।