*विशाल भंडारे के बाद गाजे बाजे के साथ गणपति की प्रतिमाएं विसर्जित*
डोला अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

विशाल भंडारे के बाद गाजे बाजे के साथ गणपति की प्रतिमाएं विसर्जित
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
जिले में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु अनूपपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगरी क्षेत्रों में बनाए गए निर्धारित कुंड में ही गणेश विसर्जन किया जाना सुनिश्चित किया गया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिला वासियों से अपील की गई है कि वर्तमान समय में जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले व तालाबों का जलस्तर सामान्य की स्थिति से अधिक है जिस पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन क्षेत्रों में बने कुंड पर ही किया जाए।
विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
रामनगर आरटीओ के समीप लगातार कई वर्ष से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाती रही लेकिन विगत दो वर्ष से देश में आई कोरोना बीमारी से समस्त धार्मिक कार्य बंद थे परिस्थिति में काबू आने के बाद सरकार द्वारा प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की मंजूरी दी गई जहाँ पर रामनगर आरटीओ चेकपोस्ट के समीप भगवान गणेश की प्रतिमा 10/9/21 को विराजमान किये गए जहां पर सुबह से शाम तक भक्तों का आना जाना लगा रहता था साथ ही प्रतिदिन शाम को आरती के बाद नागरिक लोगों के सहयोग से भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाता रहा आज वही पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का कार्यक्रम हुआ जिसमें इस भंडारे में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचकर गणेश भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं आसपास क्षेत्र से जुड़े समस्त क्षेत्र के नगरवासी इस भंडारे में सम्मिलित रहे।
नगर परिषद द्वारा विसर्जन के लिए 2 स्थानों पर बनाए गए कुंड
पूजन समितियों के लोगों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया विसर्जन के दौरान समिति ने बताया कि इस बार श्री गणेश पूजन उत्सव शासन द्वारा दिये गए
दिशा निर्देश के साथ मनाया गया विसर्जन के लिए नगर परिषद द्वारा रामनगर बड़े ग्राउंड व न्यूडोला में स्थान चिन्हित कर कुंड को बनाकर उसमें पानी भराव कराया गया साथ ही नगर परिषद द्वारा कुंड के समीप कर्मचारी भी तैनाथ किये गए जिससे कोई घटना घटित न हो पूजा समिति द्वारा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन विधि-विधान से गाजे बाजे के साथ बड़े ग्राउंड में बने कुंड में किया गया भक्तगण गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ का जयकारा लगाते हुए शासन द्वारा जारी गाइईलाइन व प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूजन समितियों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशाशन का पेट्रोलिंग निरंतर चलता रहा समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रशासन द्वारा दिये गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।




