*पीड़ित व्यक्ति द्वारा रोजगार सहायक के खिलाफ कलेक्टर को शौपी गई शिकायत*
तहसील जैतहरी अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

पीड़ित व्यक्ति द्वारा रोजगार सहायक के खिलाफ कलेक्टर को शौपी गई शिकायत
-संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान के साथ तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनुपपुर/जैतहरी
अपर कलेक्टर अनुपपुर को शिकायत पत्र देते हुए शबनम खान पति रफीक अहमद उम्र 36 वर्ष पंच वार्ड क्र.6 वरगवा पंचायत ने बताया कि वार्ड क्र०16 में पंचायत द्वारा समर्सियल मोटर लगाया गया जिसे चालू बन्द करने के लिए सभी मोहल्लेवासी को सहमती से राजा कोल डोंगरिया जो की शरीर से विकलांग है जिसे महीना के 4500/ सभी मोहल्ले वासी मिलकर देय करते हैं पर प्रतिमा जो कि बरगवां पंचायत में रोजगार सहायक पद में पदस्थ हैं अपने पद का दुरुपयोग करते हुऐ राजा कोल जो कि विकलांग हैं उसे महीना का पैसा नहीं देती और धमकी देती हैं कि मुझे जब भी जितना भी पानी की जरूरत होगी उतना देना वर्ना राशन कार्ड व सम्बल कार्ड से तुम्हारा नाम काट दूंगी चूंकि मै इस वार्ड की पंच हू।
राजा कोल के अलावा कई लोग प्रतिमा डे की किये शिकायत
प्रतिमा डे की कई शिकायत मौखिक व लिखित रूप से कलेक्ट्रेड, सचिव बरगवा व पंचायत में लोगों ने किया गया मगर उचित कार्यवाही न होने के कारण प्रतिमा का हौसला दिन पर दिन बढ़ता चला गया अगर प्रतिमा डे के खिलाफ कोई भी कदम उठाया जाता है तो प्रतिमा डे महिला होने का फायदा उठाते हुए झूटे रिपोर्ट में फसाने की धमकी दी जाती हैं इससे पहले भी प्रतिमा ड़े कई लोगों के विरुद्ध झुटा रिपोर्ट करवा चुकी हैं कई गरीब और बेसहारा हैं जो दहशत के कारण प्रतिमा डे के खिलाफ नहीं जाते हैं।
वार्ड पंच होने के नाते समर्सिबल पम्प के देखरेख की मुझे सौंपी गई जिम्मेदारी
मेरे पति रफीक अहमद पिता स्व. जवीर अहमद उम्र 45 वर्ष अपने किसी कार्य से शहडोल गये हुए थे शाम 7 बजे शहडोल से अमलाई वापस आये शहडोल जाने आने का टोल नाका का फास्ट टेग रिपोर्ट व प्रतिमा डे से जो मोबाइल में बात हुई उसकी रिकार्डि मोबाइल में सेव हैं मेरे पति के न रहने के बीच प्रतिमा डे का छोटा लड़का प्रणय लगभग शाम 5 बजे मेरे घर आ कर समर्सिबल मोटर का चाभी मागां चावी के बारे में मेरे पूछने पर मुझे अपत्ती जनक बाते कहने लगा और गन्दी गन्दी गाली गलौज और धमकी देते हुरे अपने घर की ओर जाने लगा जब मेरे पति शहडोल से आये तो मैंने पूरी वाले उन्हें बताई तव मेरे पति और में प्रतिमा ड़े को उसके लड़के प्रणय ड़े की गाली गलीच की बातें बताने लगे तब प्रतिमा डे बोलने लगी मैं पंचायत में बोल कर समर्सिबल मोटर लगवाई हूँ सब मेरा हैं किसी को पानी मिले या ना मिले मुझे जब-जब जरूरत रहेगी मैं मोटर चालू करूगी वर्ना मोटर निकलवा दूरी प्रतिमा डे रोजगार सहायक हो कर सरकारी सम्पनी को अपनी सम्पत्ती बताती हैं प्रणय डे अपने घर से राड निकालकर मुझे गंदी गन्दी गाली देता रहा और मारने की धमकी दे रहा था तब मेरे पति मोटर का स्विच जो कि मेरे घर में लगा था उसे निकाल कर प्रतिमा को दिये और घर चले आये बाद में पता चला प्रतिमा मेरे पति के खिलाफ झूटी रिपोर्ट लिखवाई है उन्होंने जिला कलेक्टर से अपील की है कि कार्यवाही कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
इनका कहना है
रोजगार सहायक की शिकायत प्राप्त हुई है हम जांच करवा लेते दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
सरोधन सिंह
अपर कलेक्टर अनुपपुर।