Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*दैनिक वेतन भोगी का हुआ प्रमोशन जयकांत मेहता बने नगर परिषद डूमर कछार के नए सीएमओ*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

दैनिक वेतन भोगी का हुआ प्रमोशन जयकांत मेहता बने नगर परिषद डूमर कछार के नए सीएमओ

चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर

सोशल मीडिया में डूमर कछार में नए बनाये गए सीएमओ का एक पत्र वायरल हो रहा है उस पत्र की के आधार पर खबर बनाई गई है यह पत्र कितना सही या झूठा हैं इसकी पब्लिक प्रवक्ता टीम पुष्टि नही करता। अनूपपुर जिले के नवगठित नगर परिषद डूमर कछार में जयकांत मेहता दैनिक वेतन भोगी के पद पर कार्यरत थे 22 जून 2021 को ये अपनी बकाया सैलरी की मांग करते हुए त्यागपत्र दे दिया था और इन्होंने कहा था कि मेरी जगह किसी जरूरत मंद को दैनिक वेतन भोगी पड़ पर रख लिया जाए मुझे कोई आपत्ति नही होगी उनका त्यागपत्र स्वीकार हुआ है की नही हमको जानकारी नही मिल पा रही हैं अगर मगर लगभग 2 माह बाद ये सीएमओ कैसे बन गए किसी को कोई जानकारी नही मिल पा रही है।
शासन या प्रशासन ने इनको सीएमओ बनाया है उसकी जानकारी भी कोई नही दे पा रहा है हो सकता है कि इनका जैसे फर्जी संविलयन और फर्जी दैनिक वेतन भोगी भर्ती हो गए थे वैसे ही इनका फर्जी रूप से प्रमोशन कर दिया गया हो या दैनिक वेतन भोगी से स्तीफा देने के बाद अगर इनका त्यागपत्र मंजूर कर लेंगे तो इनको जो घोटाले का राज मालूम है कही ये पूरा राज न खोल दी उस डर से इनको सीएमओ पद पर प्रमोशन कर दिया गया हो। नवगठित नगरपरिषद डोला, डूमर कछार, बनगवां में सब कुछ हो सकता है। कब क्या हो जाए किसी को पता जरूर नही चलता मगर हो सब जाता है। जयकांत मेहता सीएमओ बनने के बाद नगर परिषद के सभी कर्मचारियों को एक पत्र जारी करके हिदायत दी है कि सभी लोग कार्यालय समय पर निर्धारित ड्रेस कोड पर आए नही तो सभी के ऊपर अनुशानात्मक कार्यवाही की जाएगी। सूत्र ये भी बताते हैं कि जयकांत मेहता सीएमओ के नाम से पत्र बनवाकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर करके पत्र जारी कर दिए हैं अब सच क्या है जांच के बाद ही पता चल पाएगी।

इनका कहना है

नए सीएमओ की पदस्थापना की मुझे ऐसी कोई जानकारी नही है सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा से बात कर लें वही इस बारे में अच्छे से बता पाएंगे।

मकबूल खान संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है

सरोधन सिंह अपर कलेक्टर अनूपपुर

इस मामले की जानकारी के लिये डोला, डूमर कछार, बनगंवा सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा के मोबाइल पर 3 बार कॉल किया गया मगर उनके मोबाइल रिसीव नही हुआ।

इस मामले की जानकारी के लिए कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई से उनके मोबाइल पर बात करना चाहे तो एक बार बिजी आया दूसरी बार उन्होंने कॉल को काट दिया।

Related Articles

Back to top button