Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*व्हीएसए मामले में दीपेन्द्र विश्वास निलंबित, एसडीएम बाबू पर मामला दर्ज करने के आदेश*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

व्हीएसए मामले में दीपेन्द्र विश्वास निलंबित, एसडीएम बाबू पर मामला दर्ज करने के आदेश

जिला पंचायत सीईओ को भी कलेक्टर ने जारी किया शो कॉज नोटिस

एनएच-78 भू-अर्जन मामले में प्रवाचक विवेकानंद श्रीवास्तव पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश

चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर

संचालक मध्यप्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा भोपाल के निर्देशानुसार ग्राम सामाजिक एनीमेटर (वीएसए) की चिन्हांकित प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में पारदर्शिता नही बरतने अभ्यर्थीयों के प्राप्तांक में कमी, वृद्धि करके अपात्र लोगो का चिन्हांकन की शिकायत की जॉच हेतु जॉच समिति गठित कर जॉच कराने व जॉच प्रतिवेदन संचालक म.प्र.स्टेट सामाजिक संपरीक्षा भोपाल को प्रेशित को किया गया जहॉं से प्रतिवेदन परीक्षण उपरांत पुरे प्रकरण में जिला पंचायत अनूपपुर के सामाजिक अंकेक्षण के प्रभारी जिला समन्वयक श्री दीपेन्द्र विष्वास द्वारा लपरवाही, कुटरचित दस्तावेज कर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को गुमराह कर चिन्हांकित वीएसए की दुषित सूची जारी करने हेतु श्री दीपेन्द्र विश्वाश के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा निलंबित किया गया है व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अन्दर जवाब चाहा गया है।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन की प्रक्रिया जिला स्तर से कराए जाने एवं पूर्व में हुए भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी डी.एन. विश्वास के द्वारा अनियमितता किए जाने के कारण उनके स्थान पर अन्य किसी सक्षम कर्मचारी को प्रभार देते हुए नए सिरे से चयन प्रक्रिया आयोजित कर चिन्हांकित एवं प्रशिक्षित ग्राम सामाजिक एनिमेटर से अंकेक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह एक अन्य प्रकरण एनएच 78 के निर्माण में ग्राम कल्याणपुर, बुरहानपुर, कोतमा, बेलियाछोट, डोला, रेउदा तहसील कोतमा जिला अनूपपुर के आपसी सहमति क्रय नीति के तहत शासकीय भूमियों के परिसम्पत्तियों का निर्धारण तात्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री मिलिन्द कुमार नागदेवे द्वारा किया गया था।

मुआवजा से वंचित प्रभावितों को मुआवजा भुगतान के संबंध में मूल नस्ती की खोजबीन करने पर पाया गया कि मूल नस्ती कार्यालय में नहीं है, जिसमें वंचितों को मुआवजे का भुगतान किए जाने में विलम्ब हो रहा है। श्री विवेकानंद श्रीवास्तव उक्त अवधि में प्रवाचक का दायित्व निर्वहन कर रहे थे।

चूंकि प्रकरण दायरा पंजी में दर्ज कर सुरक्षित रखे जाने का उततरदायित्व प्रवचक का होता है। अतः प्रकरण गुम होने के संबंध में उक्त समय के प्रवाचक विवेकानंद श्रीवास्तव का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए संबंधित के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा को अपराधिक प्रकरण दर्ज कराकर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना ने दिए हैं।

Related Articles

Back to top button