शासकीय हाई स्कूल (ओसोड) मे (शिक्षकों) की पाई गई घोर (लापरवाही) बच्चों के (भविष्य) कर रहे है खिलवाड़
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

शासकीय हाई स्कूल (ओसोड) मे (शिक्षकों) की पाई गई घोर (लापरवाही) बच्चों के (भविष्य) कर रहे है खिलवाड़
(पढिए जिला उमरिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया में हम आपको बता दें उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत असोड में जहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है देखने में आया सामने
शासकीय हाई स्कूल ओसोड मे जहां 11:10 पर बच्चे ग्राउंड में इधर-उधर घूमते हुए नजर आए वही विद्यालय में शिक्षकों को देखा जाए तो वहां कुल टोटल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक 11 लोगों का स्टॉप है
लेकिन वर्तमान में दो शिक्षक की उपस्थिति मिली ऐसी स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है
विद्यालय की दिनों दिन स्थिति जर्जर व दयिनी होती जा रही है कैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का उज्जवल भविष्य होगा यह एक सोचने का विषय है
शिक्षकों का दीनों दिन मनमानी का कहर बढ़ता जा रहा है वही प्राचार्य महोदय जी से पूछा गया तो उन्होंने जो मन में आया सो बातों को गुमराह करने का काम किया उन्होंने बोला कि ज्यादा मेरा क्या हो सकता है मेरा ट्रांसफर हो जाएगा ऐसी सोच रखने वाले प्राचार्य भला कैसे स्टॉप एवं बच्चों के भविष्य को संभाल सकते हैं
वही बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने कहा प्रतिदिन का ऐसा ही रवैया रहता है एवं ग्रामीणों ने भी वहां बताया कि प्रतिदिन ऐसे ही लेट शिक्षक आते हैं बच्चे 11 से 12:00 तक ऐसे ही ग्राउंड पर खेलते हैं
शासकीय विद्यालय पर शिक्षकों की वेतन तो भरपूर मात्रा में मिलती है
लेकिन गरीब मजदूर के बच्चों को पूरी तरह से शिक्षा नहीं मिल पाती है यही एक ग्रामीण बच्चों के उज्जवल भविष्य में अवरोध बन रहे हैं
प्रशासन से निवेदन करते हैं कि ऐसे प्राचार्य व नियमित रूप से ना आ रहे
शिक्षकों के ऊपर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि ऐसे भोले भाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके
कृपया ऐसे ही खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ