मध्य-प्रदेश के अंदर-19 बालिकाओं को फुटबॉल क्लब में किया गया चयन एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

मध्य-प्रदेश के अंदर-19 बालिकाओं को फुटबॉल क्लब में किया गया चयन एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन
(पढिए शहडोल संभागीय ब्यूरो चीफ धीरेंद्र सिंह की खास खबर)
कोच ने बताया फुटबॉल क्रांति की उपलब्धि, सेंट्रल अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल ने की स्पॉन्सरशिप की घोषणा
मध्य प्रदेश जिला शहडोल के अंतर्गत तहसील ब्योहारी में 14 दिसंबर 2023 ।
सेंट्रल अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मध्यप्रदेश की अंडर-19 बालिका फुटबॉल क्लब में चयनित बाणसागर की खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह आयोजित कर उनके स्पॉन्सरशिप की घोषणा की गई
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की अंडर-19 बालिका फुटबॉल टीम में बाणसागर की उमा केवट, शबनम केवट, सानिया बहरोलिया और पैशनी ध्रुव का चयन किया गया है ।
बाणसागर टीम के कोच रमेश गुप्ता और उदयभान सिंह ने इस उपलब्धि को पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा शुरू की गई फुटवाल क्रांति की देन बताया है ।
शहडोल जिले के बाणसागर जैसी छोटी जगह से मध्यप्रदेश की फुटबाल टीम में चार बालिकाओं के चयन को ऐतिहासिक बताते हुए
सेंट्रल एकडमी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर रवि मिश्र ने चयनित खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए स्पॉन्सरशिप देगा और उनकी हर संभव मदद करेगा । आपने बताया कि पूर्व में भी विगत 26 अगस्त को तत्कालीन आयुक्त और फुटवाल क्रांति के जनक राजीव शर्मा की उपस्थिति में
बाणसागर फुटवाल टीम और कोच को सम्मानित और प्रोत्साहित किया था ।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रतिभा को प्रोत्साहन की जरूरत होती है ।
फुटवाल क्रांति ने संभाग के खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रेरित व प्रोत्साहित किया अपितु रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी और कबीर बिल्डकॉन एवं सेंट्रल अकैडमी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जैसे संस्थान स्पॉन्सरशिप के लिए आगे आए लिहाजा खेल और खिलाड़ियों के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित हुआ
जिसका परिणाम है कि अब संभाग के खिलाड़ी और कोच लगातार आगे बढ़ रहे हैं ।
कस्बे की खिलाड़ियों को स्टेट टीम में चुने जाने से बाणसागर में हर्ष की लहर व्याप्त है ।
सेंट्रल अकैडमी पैरेंट्स प्राइड पब्लिक स्कूल में उनके अभिनंदन के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा श्रीवास्तव, श्रीकांत पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, एस. के. द्विवेदी सब इंजीनियर, आत्माराम द्विवेदी बाबू, विकास त्रिपाठी, अवधेश बाजपेई, धीरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ अग्निहोत्री, अरुण तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, डॉक्टर अशोक तिवारी, अमित सोहगौरा, राजकुमार विश्वकर्मा, अर्जुन कुशवाहा, रेनू पाल आदि प्रमुख लोग शामिल हुए ।