*दुष्कर्म के फरार आरोपी को भालूमाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

दुष्कर्म के फरार आरोपी को भालूमाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / भालूमाड़ा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में खाद्य शाखा शहडोल में पदस्थ लिपिक शिवनाथ कोल पिता बुधराम कोल निवासी बुढ़वा थाना ब्यौहारी को शहडोल से 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मामले की जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व चचाई थाने में युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि शिवनाथ कोल द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते 3 वर्षो से अलग-अलग जगहों में ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था। जहां घटना स्थल भालूमाड़ा थाना भी था। जिसके बाद चचाई पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर डायरी भालूमाड़ा भेज दी गई थी। जहां पुलिस ने विवेचना उपरांत शिवनाथ कोल के खिलाफ धारा 376, 376(2)(एन), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 अगस्त को शहडोल से गिरफ्तार कर लिया है।