*पुरैनी में बारिश होने के कारण नगर पालिका की कारनामों की खुली पोल*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*पुरैनी में बारिश होने के कारण नगर पालिका की कारनामों की खुली पोल*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुरैनी में सीवर लाइन के गढढे कोई बड़ी घटना के इंतजार में। पुरैनी में नगर पालिका निगम द्वारा सड़क बन जाने के बाद सीवर लाइन डालने का टेंडर जारी किए जो शहर वासियों के लिए सरदर्द बन गए हैं ठेकेदार अपना काम करके गढढों को खुला छोड़कर चल दिए चूंकि नगर निगम के जिम्मेदारों ने जमकर भ्रष्टाचारी की ओर ठेकेदारों के काम की ठीक तरीके से मॉनिटरिंग नहीं की गई अब उसका खामियाजा भुगतना जनता को पड़ रहा है।
यह समस्या जहां जहां सीवर लाइन डाली गई है कुछ जगह को छोड़कर लगभग सभी जगहों की हो गई है बारिश हो जाने पर निगम के कारनामों की पोल खुलेगी जनप्रतिनधित्व को और निगम के आलाधिकारियों को बारिश के पूर्व संज्ञान में लेना आवश्यक है और ब्लैक स्पॉट को खोजकर उनमें सुधार करना चाहिए। वरना कुछ स्थानों पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है और जनांदोलन हो सकता है: कटनी से क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत।
: इंडेन पेट्रोल पंप के सामने।
कटनी से देवेंद्र राजपूत ज्योति तिवारी की रिपोर्ट राजधानी एक्सप्रेस जिला कटनी