*महिला शक्ति के हाथों में खनिज विभाग की कमान जिला अनूपपुर खनिज अधिकारी एवं निरीक्षक का हुआ स्थानांतरण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

महिला शक्ति के हाथों में खनिज विभाग की कमान
जिला अनूपपुर खनिज अधिकारी एवं निरीक्षक का हुआ स्थानांतरण
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से खनिज अधिकारियों एवं खनिज निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। अनूपपुर जिले में पदस्थ खनिज अधिकारी पी.पी.राय का स्थानांतरण अनूपपुर जिले से संचानालय भोपाल किया गया है वही खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य का स्थानांतरण अनूपपुर जिले से सीधी जिले खनिज विभाग में किया गया हैl
बताया जाता है कि आशालता वैद्य अनूपपुर जिले की नई खनिज अधिकारी होंगी उनका स्थानांतरण शिवनी जिले से अनूपपुर जिले के लिए किया गया है, वहीं उमरिया जिले के खनिज शाखा में पदस्थ खनिज निरीक्षक शकुंतला खाका का स्थानांतरण अनूपपुर जिले में खनिज निरीक्षक के पद पर किया गया हैै।
इस प्रकार से अब अनूपपुर जिले का खनिज विभाग पूरी तरह से महिला शक्तियों के हाथों में होगा, अनूपपुर जिले में पूर्व से ही खनिज निरीक्षक के पद पर ईशा वर्मा पदस्थ हैं और अब दो और महिला शक्ति खनिज विभाग अनूपपुर में पदस्थ होंगी। अनूपपुर जिले के खनिज विभाग में यह पहला अवसर होगा, जब खनिज अधिकारी एवं दोनों खनिज निरीक्षक महिलाएं होंगी।