*कलेक्टर ने जनपद बुढार के विभिन्न ग्रामों में लिया अन्न उत्सव के तैयारियों का जायजा*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अन्न उत्सव समारोह पूर्वक मनाया जाएगा – कलेक्टर
कलेक्टर ने जनपद बुढार के विभिन्न ग्रामों में लिया अन्न उत्सव के तैयारियों का जायजा
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह ने दिन गुरुवार दिनांक 5 अगस्त 2021 को ग्राम बकहों, बटुरा एवं पकरिया के उचित मूल्य दुकान पहुंचकर 07 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्न उत्सव समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। अन्न उत्सव की तैयारियां बेहतर से बेहतर होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अन्न उत्सव के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों दिए। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के दिन राशन दुकानों में उत्सव का माहौल हो तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों में रंगाई पुताई, साफ सफाई एवं योजना की जानकारी संबंधी बोर्ड आदि लगाकर सुसज्जित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन तथा बारिश को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिए तथा उन्होंने कहा कि जो भी हितग्राही राशन लेने आए उन्हें शासन द्वारा निर्धारित बैग में ही दिया जाए।
उचित मूल्य दुकान बटुरा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासन द्वारा निर्धारित बैग के संबंध में उपायुक्त सहकारिता से जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देशित किया कि बैग जिले के 448 उचित मूल्य दुकानों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि सभी खाद्य निरीक्षक अपने-अपने हेड क्वार्टर में उपस्थित होकर अपने अपने क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानों तक बैग को पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उचित मूल्य दुकान पकरिया के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अन्न उत्सव के संबंध में जानकारी लेते हुए उचित मूल्य दुकान संचालक से मुख्य मार्ग पर उचित मूल्य दुकान का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकान के सामने साफ सफाई कराकर समतलीकरण भी कराया जाए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पकरिया के सचिव तथा उचित मूल्य दुकान के संचालक को हितग्राहियों की सूची तथा बैठक व्यवस्था भी बनाने के निर्देश दिए।
अवलोकन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, उपायुक्त सहकारिता शकुंतला ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, तहसीलदार बुढार मीनाक्षी बंजारे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आर.एन. जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।