जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में 156 लोगों की समस्याएं, सुनकर अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के सख्त निर्देश
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में 156 लोगों की समस्याएं, सुनकर अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के सख्त निर्देश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना, 17 जून 2025
जिले के कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 156 आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व प्रभावी निराकरण के स्पष्ट निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई में जिले के दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों से लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जनसुनवाई के दौरान उनके साथ सांत्वनापूर्वक संवाद करते हुए
कलेक्टर ने समस्या की प्रकृति के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही के आदेश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े, सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, एसडीएम सुधीर बेक, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में प्राप्त प्रमुख आवेदन इस प्रकार रहे:
* जमीन का सीमांकन व कब्जा दिलाने संबंधी समस्याएं
* अनुकंपा नियुक्ति और खाद्यान्न पात्रता पर्ची से संबंधित मामले
* दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में आ रही बाधाएं
* प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति एवं निर्माण कार्य
* अवैध कब्जों को हटाने की मांग
* विद्युत आपूर्ति की अनियमितताएं
* चिकित्सा सहायता, रोजगार उपलब्धता
* संबल योजना एवं भरण-पोषण से संबंधित शिकायतें
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें समय पर समाधान प्राप्त हो।
जनसुनवाई में प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता लोगों में सरकार के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जनसुनवाई प्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा रहा है,
ताकि जनता की समस्याओं का समाधान तेजी से और पारदर्शी ढंग से हो सके।