*कलेक्टर ने देवांता हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का किए निरीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने देवांता हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
कोविड-19 के मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं- कलेक्टर
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने दिन बुधवार को जिला मुख्यालय भ्रमण के दौरान देवांता हॉस्पिटल में बनाए गए 25 विस्तरीय कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने देवांता अस्पताल के संचालक को निर्देशित किया कि कोविड-19 के मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सक एवं स्टाफ को प्रशिक्षित कराएं ताकि अपनी खुद की सुरक्षा करते हुए मरीजों की देखभाल कर सके। कलेक्टर ने देवांता हॉस्पिटल में समतलीकरण कराने के भी निर्देश अस्पताल संचालक को दिए।
कलेक्टर ने देवांता अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि देवांता अस्पताल के लिए आवश्यक पीपी किट एवं मेडिकल किट शीघ्र उपलब्ध करा दें तथा अस्पताल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए जनरेटर, बैकअप बैटरी भी तैयार रखें जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेंद्र मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर, सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी डॉ पुनीत श्रीवास्तव, तहसीलदार के एल पनिका, अस्पताल के संचालक डॉ. बी के त्रिपाठी एवं डॉ ब्रजेश पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।