Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीटेक्नोलॉजीत्वरित टिप्पड़ीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवारूप सौंदर्यलखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (आठवले) मध्यप्रदेश प्रभारी एवं संभाग अध्यक्ष दिल्ली पहुंकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहां गरीब किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी मोजर बेयर पावर प्लांट को लेकर किए चर्चा*

तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (आठवले) मध्यप्रदेश प्रभारी एवं संभाग अध्यक्ष दिल्ली पहुंकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहां गरीब किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी मोजर बेयर पावर प्लांट को लेकर किए चर्चा*

💥 *जनता की आवाज* 💥

*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*

*अनूपपुर :-* अनूपपुर की जैतहरी से गरीबों के साथ शोषण का मामला सुनने में आ रहा है

जहां कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी और सरकार के द्वारा लापरवाही के चलते स्थानीय जनता ने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी परिस्थितियों से अवगत करवाया।

मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अंतर्गत जैतहरी का है 2500 मेगावाट क्षमता आधारित परियोजना मोजर बेयर लिमिटेड कंपनी मध्य प्रदेश जैतहरी के स्थापना के लिए दो चरणों में 1066 किसानों का जमीन प्रशासन के द्वारा सन 2009 में ग्राम गुवारी,अमगवां, मुर्रा,लहरपुर,जैतहरी,क्योंतार,रोहिलाकछार ,धुरवासीन,पडौर,कुसुमहाई आदि ग्राम की भूमि अधिग्रहित किया गया है जिस पर भू अर्जन समिति प्रशासन कंपनी एवं प्रभावित किसानों के मध्य भू अर्जन अधिनियम 1894 की धारा 4142 के तहत अनुबंध करारनामा किया गया था कि जिन कृषि को की भूमि अधिग्रहित किया जाएगा

उन कृषकों के परिवार से कम से कम एक सदस्य को कंपनी के द्वारा नौकरी दिए जाने का वचनबद्ध है। जोकि किए गए सारे अनुबंध राज्य पत्र करारनामा के अवहेलना व शोषण करते हुए मोजर बेयर कंपनी द्वारा लोगों की बेरोजगारी एवं प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठाते हुए आज 10 वर्षों से आज तक एक खातेदार को छोड़कर किसी को कंपनी द्वारा अपने रिकॉर्ड में नौकरी नहीं दिया है। जिस संबंध में लगातार मांग किए जाने पर कंपनी प्रबंधन व भ्रष्ट प्रशासन की मिलीभगत के कारण आज तक किसानों का नहीं सुना गया ना सुना जा रहा है और न्याय के बदले सोची समझी साजिश बनाकर किसानों के ऊपर कई संगीन अपराधिक मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जा रहा है

इस संबंध में ना मुख्यमंत्री ने सुनाना ही सांसद और विधायक ने सभी कंपनी व प्रशासन की मिलीभगत की भ्रष्टाचारी आज 10 वर्षों से चुप्पी साधे हुए है।

जिस के संदर्भ में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (आठवले) मध्यप्रदेश प्रभारी एवं संभाग अध्यक्ष दिल्ली पहुंचें एवं स्थानीय लोगों आर पी आई आठवले मध्य प्रदेश प्रभारी माननीय आशीष बोराडे जी एवं शहडोल संभाग अध्यक्ष माननीय नत्थूलाल राठौर जी आर पी आई आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रामदास आठवले जी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार से शिष्टाचार मुलाकात कर मोजरबीयर हिंदुस्तान पावर प्लांट कंपनी जैतहरी में प्रभावित किसान मजदूर खातेदारों को कंपनी की ओर से नौकरी दिलाए जाने व जैतहरी नगर में प्रधानमंत्री आवास मे हितग्राहियों की तीसरी किस्त न मिलने जैसे अन्य कई विषयों पर चर्चा किये जिससे कि इस कोरोना जैसे घातक महामारी में असंख्य परिवारों की हित सुरक्षित हो सके।

 

(तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button