*बीईओ ऑफिस में गिरी गाज ,बाल – बाल बचे 9 लोग*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

बीईओ ऑफिस में गिरी गाज ,बाल – बाल बचे 9 लोग
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील/ब्लॉक जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर कि कलम से
अनुपपुर/जैतहरी
जिला अनूपपुर अंतर्गत तहसील एवं ब्लॉक जैतहरी के जैतहरी विकासखण्ड कार्यालय में आकाशीय बिजली गिरने की खबरें आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम लगभग 4:45 बजे के आस – पास विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी के कार्यालय पर आकाशीय बिजली गिरी है।
घटना के वक्त कार्यालय में ऑफिस स्टाफ के लगभग 9 लोग मौजूद थे इस घटना में सभी बाल बाल बचे हैं लेकिन ऑफिस में रखे 2 कंप्यूटर सेट, बिजली बॉक्स ऑफिस के आसपास के खंभों में लगे तारें टूट कर नीचे गिर गए।10 के लगभग बल्ब फुट गए हैं। घटना में ऑफिस के बाहर लगे मीटर बॉक्स में आग लगी थी और उसका ढक्कन दूर जा गिरा घटना से ऑफिस व आसपास के रहवासी दहशत में हैं।




