*प्रवास पर आए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री को श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

प्रवास पर आए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री को श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / राजनगर
कोतमा तहसील अंतर्गत डूमरकछार बनगवां डोला तीनों नवगठित नगर परिषद में हुए संविलियन भर्ती को लेकर लगातार कई अखबारों में खबर प्रकाशन की जा रही थी जिस पर खबर से बौखलाए बनगवां सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पत्रकारों को ब्लैकमेलर व अन्य कई शब्द प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख करते हुए लिखा गया।
वहीं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी पूर्व जिला महासचिव राजेश प्यासी की उपस्थिति में दर्जनों पत्रकारों द्वारा उक्त आशय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई साथ ही ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर परिषद में हुई संविलियन भर्ती को लेकर लगातार खबरों के प्रकाशन से बौखलाए मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा द्वारा पत्रकारों पर लगातार दबाव बनाने व धमकी देने के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें संविलियन भर्ती नियम अनुसार नहीं है जिसकी जांच करा कर निरस्त की जाए साथ ही जांच में दोषी पाए गए
अधिकारी कर्मचारियों व लाभार्थियों पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को तत्काल हटाया जाए ताकि पत्रकार भयमुक्त वातावरण से काम कर सके। वही श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने के लिए संघर्षरत रहेगी।