*जिला स्तरीय युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बने, एवं दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराए*
तहसील बांधवगढ़ जिला उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला स्तरीय युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बने, एवं दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराए*
(पढ़िए तहसील बांधवगढ़ से संवाददाता अमित विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
विधायक बाँधवगढ़
एक छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना , अपने आप मे ऐतिहासिक- दिलीप पाण्डेय
उमरिया । प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार स्थापित कराने के लिए कृत संकल्पित है । इसके लिए आवश्यक है युवा आगे आकर स्वरोजगार योजना का लाभ उठाएं एवं दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराए एवं आत्म निर्भर बने । उक्त आशय के विचार बाँधवगढ़ के विधायक शिव नारायण सिंह ने सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से भी महिलाओं को सशक्त बना रही है । महिलाओं द्वारा दीदी कैफे , गणवेश सिलाई, मनिहारी की दुकान सहित अन्य कार्य कर परिवार का संचालन कर रही है ।
जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम मे वर्द्धमान मंडीदीप भोपाल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल, पीएलए प्रशांति एजुकेशन उज्जैन, अपोलो मेडिसीन भोपाल, न्यूटी केयर जबलपुर ,पीएलए स्माइल स्पोन जबलपुर, जन शिक्षण संस्थान उमरिया, जल निगम जबलपुर, एस आई एस लखनऊ, आरवीपीएस महाविद्यालय उमरिया, फिन केयर बैंक , माइक्रो फाइनैन्स उमरिया, एल आई सी, प्रगति शील बायो टैक सीधी, कौशल शाला फाउंडेशन जबलपुर , जे के फॉउंडेशन डेवलपर्स जबलपुर की कम्पनी उपस्थित रहे
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय, कमल सिंह, धनुषधारी सिंह , दीपू छत्तवानी, विष्णु भारती, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष सिंह, नीरज चंदानी, सुमित गौतम, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग दिनेश मर्सकोले, सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी, जिला संवन्यवक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, कामना त्रिपाठी, माधुरी शुक्ला सहित हितग्राही उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ए पी सी सुशील मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय ने कहा कि एक छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना , अपने आप मे ऐतिहासिक है। युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रीट वेण्डर योजना, ग्रामीण आजीविका, पीएम स्वनिधि योजना जैसी अन्य कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। योजना का आगंे बढ़कर लाभ लें। जिले मे रोजगार की अपार संभावनाएं है, युवा अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार का चयन करे।
कार्यक्रम को ंसबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में स्वरोजगार मेले आयोजित किये गए हैं। युवाओं को सही मार्ग दर्शन दिया जाए तो देश तेजी से विकास करता है, युवाओं को काम मिले। हर परिवार की रोजीरोटी, पढाई लिखाई, शिक्षा, आवास की व्यवस्था हो, इसी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार योजना बना रही है और क्रियान्वित कर रही है, जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, बैंकर्स, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार, मत्स्य पालन, क्रषि, उद्यानिकी, पशु पालन, सहकारिता सहित सभी का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है।
कार्यक्रम संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। अब ये युवा अपनी क्षमता तथा दक्षता का उपयोग कर अपने परिवार तथा जिला, प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निर्वहन करेंगे, आपने सभी हितग्राहियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। नौजवानों को हर सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है, जरूरत उसका लाभ आगें बढ़कर लेंनें की। युवा आगें बढ़कर अपना स्वयं का रोजगार खोलंेगें तो अन्य जनों को भी रोजगार मिलेगा तथा उनकें जीवन स्तर में सुधार आएगा।