*एक युवक को दर्जनों से ज्यादा लोगों ने घेरकर डंडो से करदी पिटाई,युवक की हालत गंभीर,पीड़ित युवाक लगा रहा है प्रशासन से न्याय की गुहार*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

युवक को दर्जनों लोगों ने घेरकर डंडो से बेरहमी से पीटा, युवक की हालत खराब
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैतहरी मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के आगे और छुलहा फाटक के पहले रविवार दोपहर लगभग 1
बजे से 2 बजे के समय अमितेश दुबे को लगभग 20 लोगों ने युवक को डंडों से इतना मारा की गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों द्वारा बचाव का प्रयास किया गया, लेकिन इन युवकों द्वारा उन्हे भी धमका कर वहां से जाने के लिए कह दिया, लेकिन स्थानीय चार-पांच लडके उसी रास्ते से निकल रहे थे, जहां घटना स्थल पहुंच कर मारपीट करने वालों को रोका गया, जिसके बाद पिक अप वाहन से युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बुढार निवासी अमितेश दुबे पिता विजय कुमार शर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष ने बीते सप्ताह किसी मुश्लिम लडकी से प्रेम विवाह कर लिया था, जिसके बाद वह अनूपपुर स्थित आस्था होटल में दोनों पति – पत्नी के रूप में रह रहे थे, अमितेश किसी कार्य से जैतहरी जा रहा था, जहां पीछे से 20 से 25 युवक जो धनपुरी व बुढार के बताये जा रहे हैं, उसके बाइक का पीछा अपने कई दो पहिया वाहन से कर रहे थे, छुलहा फाटक के पहले उसे घेर कर बहुत मारा जिसे अनूपपुर जिला चिकित्सालय से शहडोल रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुढार थाने में भी लड़की पक्ष के द्वारा दोनो की शिकायत की गई है, अंदाजा लगाया जा रहा है, कि लडकी पक्ष वालों के द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है, जिस अंदाज से युवकों की टोली पहुंची और युवक के ऊपर डंडो और हथियारों से वार किया है, निश्चित ही मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी, लेकिन स्थानीय व राहगीरों की मदद से फिलहाल युवक की जान बच गई,पर युवक की हालत अभी भी खराब बताई जा रही है।