*जिला कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए श्यामनगर में निकाली रैली*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए श्यामनगर में निकाली रैली*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 09 जून 2022 को जिला कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतदाता जागरुकता अभियान (सेंस) के तहत गुरुवार की सुबह उचेहरा विकासखंड की ग्राम पंचायत श्याम नगर में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनों की उपस्थिति में गांव में गली-गली घूमकर मतदाता जागरुकता रैली निकाली और मतदाताओं को विकासखंड उचेहरा में प्रथम चरण के 25 जून को होने वाले पंचायत निर्वाचन में मतदान दिवस के दिन मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक किया।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम एचके धुर्वे, तहसीलदार सविता यादव, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल, सीईओ जनपद पंचायत प्रभा तेकाम सहित स्थानीय नागरिकों ने भी मतदाता जागरुकता रैली में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को निष्पक्ष होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। मतदाताओं को जागरुक करने के क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में अन्य विकासखंडों की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय स्तर पर भी जागरुकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरुकता अभियान के लिये जारी कैलेण्डर के अनुसार अब 14 जून को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक जनपद पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण का मतदान 25 जून 2022 होना है। जिसमें सतना जिले के मझगवां, सोहावल और उचेहरा विकासखंड शामिल हैं। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता अभियान की गतिविधियों का संचालन नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सहयोग से किया जा रहा है।