*अमरोली रिलायंस कोल माईन्स की जो ओबी डंपिंग है वही 100 मीटर की दूरी पर जो कुछ स्थायी निवाशी रहते हैं जो खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते हैं*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

बिग ब्रेकिंग
खबर मध्यप्रदेश सिंगरौली की
सिंगरौली (बैढन अमलोरी )
*अमरोली रिलायंस कोल माईन्स की जो ओबी डंपिंग है वही 100 मीटर की दूरी पर जो कुछ स्थायी निवाशी रहते हैं जो खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते हैं*
*लेकिन हर वर्ष जब बरसात का टाइम आता है हो इन लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्यों कि जब वर्षा होती है तब रिलायंस की ओवी डंपिंग का मालवा बह कर उनके खेतो और घरो में भरने लगता है जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना पड़ता है

जब भी ज्यादा दिक्कत होती है तब अमलोरी बस्ती के स्थानीय निवाशी लोगो ने रिलायंस के अधिकारियों से बताया कि हमे दिक्कत हो रही है हमे एक सुरक्षित जगह पर कंपनी द्वारा किया जाए
लेकिन हर वर्ष रिलायंस के अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है

जब दिनांक 24/06/2021 को अत्यधिक वर्षा होने के कारण रिलायंस ओबी डपिंग का मालवा बह कर खेतो घरो में घुस गया और रहने के लिए घरो में जगह नही मिल रहा था
तब वही स्थानीय लोगो ने माननीय एस डी एम साहब के पास आवेदन दिए

आवेदन में गंगा राम शाह लक्ष्मण शाह राकेश संतोष सुरेश लल्लू प्रसाद कमलेश कुमार रमेश कुमार जनेश्वर प्रसाद जैतलाल देवी चरण मुन्ना लाल राम लल्लू वर्मा ददनु प्रसाद वर्मा विजय कुमार शाह उर्मिला देवी कुशवाहा केवल शाह जय प्रकाश कुशवाहा संदीप कुशवाहा इतने लोगो आवेदन दिया

आवेदन को देखने के बाद माननीय एस डी एम साहब में तत्काल रिलायंस कंपनी के अधिकारियों को निरीक्षण के लिए आदेश दिए और कंपनी वाले तत्काल निरीक्षण के लिए आये
कल दिनांक 25/06/2021 को
निरीक्षण के लिए माननीय अपर कलेक्टर साहब एस डी एम साहब तहसीलदार साहब पटवारी धीरेश त्रिपाठी और *रिलायंस कपनी से पीडी उमेश महतो और भू वर्जन अधिकारी रवि मिश्रा और सी एस आर के कैसल*
निरीक्षण करने के बाद स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगो की जमीन बहोत जल्द ली जाएगी और आप लोगो एक सुरक्षित जगह दिया जाएगा और सारी सुविधाएं भी दी जाएंगी जो सब को मिल रहा है
अब देखना यह है कि कब तक मे अमलोरी बस्ती के स्थानीय की जमीन कंपनी द्वारा ली जाएगी और लोगो को एक सुरक्षित जगह मिल पाएगी




