*बिजुरी के घोड़ा दफाई में पडी मिली एक युवक की लाश लोगों ने जताई मर्डर की आशंका शक की बुनियाद पर पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

बिजुरी के घोड़ा दफाई में पडी मिली एक युवक की लाश लोगों ने बताई मर्डर की आशंका शक की बुनियाद पर पुलिस कर रही है आरोपी तलाश
*जिला अनूपपुर तहसील कोतमा बिजुरी के अंतर्गत घोड़ा दफाई में 18 जून 2021 को* रूपेश के बड़ा के पीछे 30 वर्षीय युवक बलराम सिहं धुर्वे का शव पड़ा मिला है
आज सुबह आसपास के लोगों ने शव पड़े देखा तो इसकी सूचना बिजुरी police को दी गई मौके पर पहुंची बिजुरी police ने पहुंचकर देखा तो मृतक व्यक्ति बालराम सिंह धुर्वे जो गाडा सरई राजेंद्र ग्राम का रहने वाला है
और वह मजदूरी ट्रैक्टर चलाने का कार्य बिजुरी मे करता था जिसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान पाए गए मामले में थाना प्रभारी बिजुरी सुमित कौशिक ने बताया कि मृतक व्यक्ति को रोटी बनाने वाले तावे से सात से आठ वार प्रहार कर उसकी हत्या की गई है
स्थानीय लोगो के जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले सुमेर सिंह से बीती रात्रि मृतक का विवाद हुआ था
और उसी के द्वारा हत्या यह जाने की आशंका जताई जा रही है विवाद करने वाला आरोपी सुमेर सिंह फारार है
जिसकी तलाश police शुरू कर दी है वही शव का पंचनामा करते हुए आगे की विवेचना police के द्वारा की जा रही है
(तहसील जैतहरी से संवाददाता विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)




