Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शिवराज सरकार के अनियमितताएं बरतने को लेकर माकपा ने विरोध पूर्वक पुतला जलाते हुए किया विरोध*

तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

शिवराज सरकार के अनियमितताएं बरतने को लेकर माकपा ने विरोध पूर्वक पुतला जलाते हुए किया विरोध

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट

अनूपपुर/जैतहरी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राज्य समिति भोपाल म प्र के आव्हान पर दिन बुधवार दिनांक 16 जून 2021 को जैतहरी तहसील के ग्राम चोरभठी, क्योटार, पटौराटोला, पड़रिया सहित कई गाँव में शिवराज सिंह चौहान सरकार के पुतला जलाया गया।

ऑन्दोलनकारियो ने मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सरकार को संवेदनहीन व सभी मोर्चा में असफल सरकार बताया एवं कहा कि कोविड 19 के कारण कितनों परिवार ने अपनो को खोया है। कितने बच्चे अनाथ हो गए हैं। किन्तु शिवराज सिंह चौहान सरकार के कुप्रबंधन एवं बद इन्तजामी के कारण प्रदेश में रेमेडिसिवर और ऑक्सीजन में भ्रष्टाचार के कारण इस साल मई महीने में ही एक लाख 64 हजार 838 मौते हुए हैं। जबकि सरकार 1-2 लहर में कुल मौत की संख्या 8510 बता रही है। शिवराज सरकार सिर्फ बदनामी से बचने के लिए यह ऑकडा नहीं छुपा रही है बल्कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा एवं पेन्शन न देना पडे , यह सरकार के सोची समझी साजिश है।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल राठौर ने देते हुए बताया कि सरकार के इस तरह के संवेदनहीन रवैया के कारण किसान,मजदूर, छात्र, नौजवानों में दिन प्रतिदिन असंतोष गहराता जा रहा है। जिसका कि डटकर मुकाबला करेंगे।

Related Articles

Back to top button