Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*भाजपा संगठन के शाक पर तथकथित नेता लगा रहे बट्टा, मामला नवगठित नगर परिषद बनगवां,(राजनगर) का*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

भाजपा संगठन के शाक पर तथकथित नेता लगा रहे बट्टा, मामला नवगठित नगर परिषद बनगवां,(राजनगर) का

मध्यप्रदेश शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल के कर्मचारी व अधिकारी

संभागीय ब्यूरो चीफ

इंट्रो – मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी जिससे युवाओं में भारी उत्साह व रोजगार को लेकर विशेष अवसर मिलने की खुशी व्याप्त थी जैसे ही ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में संभाग के अंतिम छोर में स्थित नगर पंचायत डोला, बनगवां व डूमर कछार में चोरी-छिपे कुछ तथकथित नेताओं की संलिप्तता के आधार पर बाहरी लोगों को भर्ती कर स्थानीय लोगों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री के आदेश को अहवेलना कर व नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अपने रिश्तेदारों व चाहेतो को भर्ती करा कर यहां के गरीब व आदिवासी रहवासियों के साथ छल कर उनके अधिकारों पर डाका डालने का कार्य किया जा रहा है और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बाद भी इन आदिवासियों के अधिकारों को बचाने के लिए सत्ता संगठन शून्य होता नजर आ रहा है आज नगर पंचायत घोषणा के कुछ महीने बाद ही जब यह भर्ती घोटाला चालू हुआ तभी वहा के निवासियों द्वारा अपने अधिकारो के लिए आवाज उठाई गई व आंदोलन किया गया फिर भी सत्ता शाशन के नेता अपने व्यक्तिगत लाभ देखते हुए इन मजबूर व लाचार गरीब लोगों के आवाज को निरंतर सिर्फ दबाने का प्रयास किया गया न कि इनके लिए सहयोग की भावना से कभी भी उच्च स्तरीय तबके पर इनकी आवाज को नहीं पहुंचाया गया ऐसे कृत्य को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं सत्ता शासन के नेता व नगरी प्रशासन अधिकारियों के साथ इस भ्रष्टाचार में पूरा अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं जहां पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा किया गया था कि नगर पंचायतों में जो नियुक्त कर्मचारी हैं उनके अलावा किसी भी प्रकार की कोई भी भर्ती नगर पंचायत में नहीं की जाएगी मगर दुर्भाग्य की बात यह है कि मध्य प्रदेश शासन के मुखिया के आदेशों को दरकिनार करते हुए उनके अधीनस्थ कर्मचारी अपने मनमानी तरीके से अपने चहेते व रिश्तेदारों को पैसे व रसूख के दम पर भर्ती करा स्थानीय लोगों को ठेंगा दिखाकर यह जाहिर कर दिया “की पैसा बोलता है” सारे शासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए फाइल, शासन के आदेशों को बंद कर धूल खाने के लिए रख दिया गया है।

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर – मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के नाम से जाना जाने वाला जिला अनूपपुर में नवनियुक्त नगर पंचायत डोला बनगवा डूमरकछार में लगातार भर्ती के नाम पर वहां के रहवासियों व स्थानीय लोगों को दरकिनार करते हुए बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को पैसे के दम पर कराया जा रहा भर्ती वहां के रहवासियों व सूत्रों की माने तो यह जाहिर होता है इस भर्ती घोटाले में करोड़ों का वारा न्यारा कर वहां के स्थानीय गरीब आदिवासी युवाओं के अधिकारों का हनन कर बाहरी व्यक्तियों की भर्ती कराई गई है जो कि मानवीय दृष्टिकोण से बहुत ही भाव हीनता की परिभाषा को परिभाषित करता है जो कि यह भर्ती घोटाला बहुत ही बड़ा मानवीय संवेदनाओं को आहत पहुंचा रहा है उसके बावजूद भी निरंतर आंदोलन हुआ शिकवा शिकायत के बाद भी नगरीय प्रशासन के कर्मचारी चुप्पी साध भ्रष्टाचार के चरम को पार करते हुए शासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए अपनी पूंजीपति तवे की रोटी सेकते हुए अपने करीबियों को नौकरी दिलाने में सफल हो रहे हैं आखिरकार ऐसी कौन सी मजबूरी है जो इन भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर नकेल कसने में प्रशाशन नाकामयाब दिख रही है।

स्थानीय आदिवासियों के साथ किया गया छल

नगर पंचायत बनगवा डूमरकछार डोला में नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे कर्मचारियों की भर्ती शासन प्रशासन के नियम विरोध कराया जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश शासन के मुखिया द्वारा जब नगर पंचायतों की घोषणा की गई थी उनके द्वारा एक आदेश पारित किया गया था वह कहा गया था कि सभी नगर पंचायतों में वहां के ग्राम पंचायतों में जो कर्मचारी कार्यरत हैं वहीं कर्मचारियों की नियुक्ति नगर पंचायत में की जाएगी आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय रहवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी मगर यहां पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शासन के आदेशों को बंद फाइल में रखकर दरकिनार करते हुए अपने मनमानी तरीके से अपने भाई व रिश्तेदार व रसूखदार नेताओं के चहेते को पैसों के दम पर नौकरियां दिलाई गई व भर्ती कराई गई जो कि यह प्रश्न चिन्ह उठता है आखिरकार मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना करने की जुर्रत इन अधिकारियों में कैसे आई व स्थानीय आदिवासी युवाओं के साथ छल कर बाहरी युवाओं को भर्ती कराने में आखिरकार कहीं न कहीं स्थानीय नेताओं का हाथ होना बताया जा रहा है।

यह दुनिया है काला बाजार की पैसा बोलता है

जब अधिकारियों से इस भर्ती के विषय में मीडिया द्वारा लगातार चर्चा की जा रही है तो उनके द्वारा हमेशा एक ही जवाब आता है आप शिकायत करिए हम इस पर जांच करेंगे यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है तब मीडिया द्वारा निरंतर विगत कई माह से अखबार पत्राचार के माध्यम से खबरें प्रकाशित की गई और स्थानीय वहां के रहवासियों द्वारा निरंतर उच्च अधिकारियों के पास शिकायत की गई वह आंदोलन किया गया फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा हमेशा एक ही उत्तर मिलता है इस प्रकार की कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है आखिरकार यह अधिकारी इस मामले पर किस प्रकार मानने को तैयार होंगे कि यहां पर भर्ती घोटाला किया गया है व तीनों नगर पंचायतों की जिम्मेदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दी गई है जिन से कई बार मीडिया द्वारा पूछा गया तो उनका एक ही रटा रटाया जवाब होता है कि मुझे यह के एक कुर्सी की भी जानकारी नहीं है इनके इस जवाब से ऐसा प्रतीत होता है कहीं ना कहीं इस घोटाले में इनका भी सरोकार है क्योंकि इतने बड़े इतने बड़े जिम्मेदार पद पर बैठे हुए अधिकारी कहते हैं मुझे किसी भी चीज की जानकारी नहीं है जो कि इनके द्वारा उत्तर देना कहीं ना कहीं संदेह प्रद स्थिति से अवगत कराता है की इनके द्वारा भर्ती घोटाला किया गया है।

इनका कहना है

आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है आप शिकायत भेजें मैं दिखवाता हूं।

राजीव शर्मा
कमिश्नर संभाग शहडोल

आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है अगर ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है मैं जिलाध्यक्ष से बात करता हूं।

श्याम बिहारी महाजन
संभागीय संगठन मंत्री भाजपा शहडोल

मामला आप के माध्यम से संज्ञान में आया है मैं पता करता हूं जानकारी लेता हूं।

बृजेश गौतम
जिला अध्यक्ष भाजपा अनूपपुर

इस प्रकार की किसी भी तरह की भर्ती डोला,बनगवा व डूमरकछार में नहीं किया गया है ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी मुझे नहीं है।

राजेश कलशा
मंडल अध्यक्ष राजनगर

Related Articles

Back to top button