*नाम बड़े और दर्शन छोटे, कोरोना गाइडलाइन में फुस्स प्रशासन, डर का माहौल*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

नाम बड़े और दर्शन छोटे, कोरोना गाइडलाइन में फुस्स प्रशासन, डर का माहौल
कोरोना गाईड लाईन में खरे नहीं उतर रहे सीएमओ क्षेत्र में बढ़ सकता है संक्रमण
अनूपपुर/राजनगर
एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को सील करने के सख्त निर्देश दिए गए और अनूपपुर कलेक्टर के द्वारा आए दिन बैठक कर कोरोना कि चैन तोड़ने के लिए अनूपपुर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं लेकिन स्थानीय सीएमओ की लापरवाही के कारण इन मार्गों को सील न करना परेशानी का कारण बन सकता है वही रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर स्टेडियम के पास एमपी छत्तीसगढ़ की सीमा को सील न करने के कारण लोगों का आवागमन तेजी से जारी है जिसके कारण राजनगर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राजनगर मध्य प्रदेश की अंतिम छोर पर बसा हुआ है जिस पर रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर बॉर्डर बरतराई बॉर्डर को सील भी किया गया है।
छत्तीसगढ़ आनेजाने वाले अन्य मार्गो को किया जाना चाहिए सील
वही पिछले साल लॉकडाउन के दौरान स्टेडियम तिराहे को प्रशासन द्वारा सील कराया गया था लेकिन इस बार यह मार्ग सील न कराना एमपी के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है वही राजनगर के नगर वासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी कोरोना की लहर से राजनगर स्टेडियम के मुख्य मार्ग को सील किया गया था लेकिन इस बार सील नहीं करने के कारण लोग तेजी से इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा अगर एमपी छत्तीसगढ़ आने जाने वाले मार्गों को पूर्णता सील नहीं किया गया तो राजनगर अभी सैकड़ों में है फिर इसकी गिनती हजारों में गिनी जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
वही राजनगर में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है जिससे नगर पंचायत बनगवां में अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 123 पहुंच चुकी है जिस पर 26 लोग स्वास्थ्य भी हो चुके हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है जिससे लोगों का आवागमन भी तेजी से हो रहा है जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 8 मई से सख्त निर्देश देते हुए बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति का आना-जाना पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया है जिसके कारण लोग राजनगर के पालक़ीमाडा मार्ग व राजनगर स्टेडियम होते हुए खोंगापानी ,लेदरी एवं मनेंद्रगढ़ मार्ग को मुख्य रास्ता मानकर तेजी से एमपी छत्तीसगढ़ में आवागमन करते देखा जा सकता है।
इन दो मार्गो को नहीं किया गया सील तो राजनगर में फैल सकता है तेजी से कोरोना
राजनगर स्टेडियम व पालकीमाडा के मार्ग को अगर प्रशासन के द्वारा सील नहीं किया गया तो और भी ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है जिस पर पूर्व में नगर पंचायत बनगवां के सीएमओ को सूचना भी दी गई लेकिन सीएमओ के द्वारा अब तक इस पर किसी भी प्रकार से संज्ञान ना लेना कहीं ना कहीं क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का कारण बन सकती है जबकि रोजाना इन 2 मार्गो से सैकड़ों लोगों का आना-जाना देखा जा सकता है।