*बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों को एनजीओ द्वारा वितरण किया गया मास्क सेनेटाइजर व पानी*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों को एनजीओ द्वारा वितरण किया गया मास्क सेनेटाइजर व पानी
संवाददाता चंद्रभान सिंह राठौर / अनूपपुर
डोला / जिंदगी एक विश्वास सेवा संस्थान द्वारा बॉडर पर तैनाथ कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर एवं ग्लूकोज व पानी बोतल वितरण किया गया आज जहां पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है सरकार अपने स्तर पर इससे बचाव के सभी कार्य कर रही हैं पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एवं समाजसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं एवं लोगों को इससे बचने के उपाय एवं मास्क की अनिवार्यता बता रही हैं जिससे कि लोग इस गंभीर संक्रमण से बच सकें इसी कड़ी में आज अनूपपुर जिले की राजनगर में संचालित जिंदगी एक विश्वा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा मध्यप्रदेश के अंतिम छोर राममंदिर तिराहे में बनाये गए चेकपोस्ट नाका में पहुंच कर चेक पोस्ट पर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मचारी एवं कोरोना वालेंटियर को मास्क सैनिटाइजर ग्लूकोज व पानी बोतल वितरण किया गया।
पिछले वर्ष भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कई परिवार को उपलब्ध कराए जरूरत के सामान
2019 से समाजसेवा में कार्यरत नगर की समाज सेवी संस्था जिंदगी एक विश्वास सेवा संस्थान राजनगर के कोलांचल नगरी में समाज सेवा के कार्य में संलग्न है एवं समय-समय पर समाज के कल्याणार्थ कार्य करती रहती है।
पिछले वर्ष जब कोरोना की पहली लहर से लोगों को संक्रमण हो रहा था जिसको देखते हुए इसको देखते हुए संपूर्ण मध्य प्रदेश को लॉकडाउन घोषित किया गया था जिसमें कई गरीब,बुजुर्ग व असहय परिवार भूख से व्याकुल हो रहे थे ऐसे परिवार को चिन्हित कर जिंदगी एक विश्वास सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा यथा सम्भव मदत की गई थी व इस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य एवं लोग इससे सुरक्षित रहें इसके लिए पूर्व में भी संस्था के द्वारा मास्क सैनिटाइजर एवं गरीब तबके के लोगों को राशन का वितरण किया गया था।
एनजीओ के कई सदस्य रहे उपस्थिति
आज बॉडर पर पदस्थ पुलिस व कोरोना वालेंटियर को मास्क सैनिटाइजर ग्लूकोज व पानी बोतल वितरण करते समय संस्था के सचिव मुनेंद्र यादव संस्था के अध्यक्ष सोनू कनौजिया उपाध्यक्ष राजीव दीवान एवं सदस्य विकास पनिका, कृष्ण कुमार यादव, पंकज रवानी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।