*बड़े के रसूख के आगे कलेक्टर का आदेश हो रहा बौना साबित धूल में उड़ा रहे आदेश*
तहसील पुष्पराज जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

बड़े के रसूख के आगे कलेक्टर का आदेश हो रहा बौना साबित धूल में उड़ा आदेश
पुष्पराजगढ़
जी हां हम बात कर रहे हैं अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील की जँहा बसही ग्राम में स्थापित क्रेशर जिसके संचालक को लोग बड़े अग्रवाल के नाम से जानते हैं। वे अपने रसूख के दम पर जिले में लगे लाकडाउन के बावजूद धड़ल्ले से बसही का क्रेशर संचालित कर रहे है। तब संचालन के दौरान निकलने वाली धूल से हवा मानो कह रही हो देखो जिला कलेक्टर का आदेश को हमने उड़ा दिया।
हमने अधिनियम 1994, 1984, 2005 और दंड प्रक्रिया संहिता 1973 धारा 144 आपदा प्रबंधन को मजाक बना दिया।
जी हां साहब यह महज क्रेशर से उड़ती धूल नही है यह जिलादण्डा अधिकारी का विशेष परिस्थितियों पर दिया गया आदेश का उलंघन है। जो प्रसासनिक जमीनी अमले की नकामी को दर्शा रहा है। इतना ही नही इस तहसील में यह एक मात्र क्रेशर नही है जिसका संचालन हो रहा है देखने जाएगें तब न पता चलेगा।
कोई दिन में, कोई रात में, कोई सुबह, कोई साम, रसूखदार दार लोग क्रेशर चला ही रहे हैं।
रही बात गिट्टी परिवहन की तो यह काम भी उसी ढिठाई के साथ छतीसगढ की अंतरराज्यीय सीमा पार करते हुए प्रति दिन हो रहा है। हमारे वाले साहब आप तो बिना मास्क वालों पर कारवाही करने का आदेश और सख्त रखिये।