*ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की बाक्साइट का परिवहन बन्द किया जाये*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की बाक्साइट का परिवहन हो बन्द
अनूपपुर / ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अनूपपुर के अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला प्रशासन रेत गिट्टी के परिवहन और बाक्साइट के लिए दो अलग – अलग नियम लागू किये हैं अगर जिले में बॉक्साइट की गाड़ियां चल रही हैं तो रेत और गिट्टी की भी गाड़ियां चलनी चाहिए ,अन्यथा बॉक्साइट भी बंद हो क्योंकि बॉक्साइट तो लेवर लोडिंग है !
गिट्टी और रेत मशीन से लोड होता है, बॉक्साइट लोडिंग में करोना संक्रमित होने का ज्यादा अधिक खतरा है ! रेत और गिट्टी की लोडिंग मशीन से होती है इसमें करोना संक्रमित होने का कम खतरा है !
सिर्फ ड्राइवर और हेल्पर को मास्क लगाना है इसलिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की हैं कि रेत और गिट्टी का परिवहन की अनुमति प्रदान करें अन्यथा बाक्साइट का परिवहन भी बंद करवाएं।