Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*अमरकंटक में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय महाधिवेशन का विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया शुभारंभ*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

समाज को सही दिशा देने में मीडिया की बड़ी भूमिका – विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

अमरकंटक में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय महाधिवेशन का विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया शुभारंभ

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर

अनूपपुर/31 मार्च 2022/

समाज को सही दिशा देने में मीडिया की बड़ी भूमिका है। लोकतंत्र में कर्तव्य बोध के साथ जनहित के मुद्दों को सशक्त ढंग से रखने का उत्तरदायित्व पत्रकारों द्वारा निभाया जा रहा है। उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री कल्याण सेवा आश्रम के सभागार में आयोजित मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 22 वें त्रिवर्षीय प्रांतीय महाधिवेशन के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रकाश मणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया, आयोजन समिति के संयोजक मनोज द्विवेदी, सचिव अजीत मिश्रा, मुकेश मिश्रा, विजय उरमालिया, उमाशंकर पांडे, श्रवण उपाध्याय सहित अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों का आयोजक मंडल द्वारा पगड़ी बांधकर व शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तथा स्वस्ति वाचन भी हुआ। इस अवसर पर बघेलखण्डी में स्वागत गीत सीधी की मान्या पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन आयोजन समिति के संयोजक मनोज द्विवेदी ने दिया तथा आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सचिव अजीत मिश्रा द्वारा किया गया।इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि पत्रकारों को अभिव्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने मीडिया से आलोचना के समाचारों के विकल्प पर भी जानकारी देने को कहा।

उन्होंने सकारात्मक समाचारों की प्रस्तुति को बल देते हुए अनेक उदाहरण समझाएं। उन्होंने कहा कि मीडिया अपनी भूमिका से देश को सवारने में बड़ा योगदान दे रहा है। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि पत्रकारों के परिश्रम को कठिन निरूपित करते हुए उन्हें ईष्वर की अद्भुत क्षमता का अंग बताया। उन्होंने सकारात्मक और नकारात्मक खबरों को तथ्य सहित रखने व नकारात्मक खबरों में उसका विकल्प रखने का आवाहन किया। उन्होंने पत्रकारों से शब्दों की संरचना से बेहतर समाज की स्थापना पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन अखबारों को पढ़ते हैं और पत्रकारों के श्रम को समझते हैं। उन्होंने कोरोनाकाल में पत्रकारिता करते हुए अपने प्राण गंवाने वाले पत्रकारों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि समाज को कुछ देने के लिए पत्रकारों को तपना होगा। पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने सहयोग देने का भरोसा दिया।

कलेक्टर सोनिया मीना ने इस अवसर पर कहा कि अमरकंटक माँ नर्मदा के उद्गम स्थल होने से देश विदेश में इसकी ख्याति है। उन्होंने अमरकंटक पहुंचे सभी पत्रकारों का जिला प्रशासन की ओर से अभिनंदन किया तथा मीडिया जगत से जुड़े लोगों को अमरकंटक के लोक कथाओं, किवदंती तथा ऐतिहासिक, पुरातात्विक स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक अमरकंटक आकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने मीडिया की भूमिका को उल्लेखनीय निरूपित करते हुए उनके द्वारा समाज हित के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का ट्रेंड बदला है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक योगदान के साथ पत्रकारों को अपने अनुभव भी साझा करने चाहिए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनसामान्य तक सूचना को पहुंचाने में मीडिया की बड़ी भूमिका है। उन्होंने पत्रकारिता के दीर्घकालिक अनुभवों के संबंध में अनेक बातें साझा की। उन्होंने कहा कि अमरकंटक अंचल के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संपूर्ण क्षमता से पत्रकारों का सहयोग अपेक्षित है।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि मीडिया और प्रशासन का सतत संपर्क रहता है। मीडिया के द्वारा दी गई सूचना से बहुत सारे कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में बड़ा योगदान मिलता है। उन्होंने मीडिया की सराहनीय भूमिका को उल्लेखनीय निरूपित किया।

पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि समाज की दिशा को बदलने में मीडिया का बड़ा योगदान है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि कष्ट झेले बिना कोई पत्रकार सशक्त नहीं होता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से बेहतर कार्य कर आदर्श स्थापित करने का आवाहन किया।

Related Articles

Back to top button