*BREAKING/हीरानगर सड़क हादसे में हुई दो युवतियों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल, घटनास्थल से डंफर चालक हुआ फरार/ पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

*हीरानगर सड़क हादसे में हुई दो युवतियों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल घटनास्थल से डंफर चालक फरार
*इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है*
*{ इंदौर }*
*हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar Police Station) में एक्सीडेंट में दो युवतियों की मौत (Two girls died in an accident) हो गई. घटना इंदौर के गौरी नगर की है. एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर एक युवक के साथ जा रही युवतियों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवतियां डंपर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी, पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया*
*एक ही बाइक पर जा रही थी युवतियां*
*प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवतियां एक युवक के साथ एक ही गाड़ी पर बैठकर जा रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने (High speed dumper killed two young girls) बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण मृतक दोनों युवतियों की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवक घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है*💥
(जिला इंदौर से ब्यूरो चीफ नेहा शुक्ला की रिपोर्ट)