शासकीय प्राथमिक शाला लुहर्रा शिक्षिका संगीता सिंह ने अलग ही अंदाज में मनाया बच्चों का प्रवेशोत्सव
जिला दमोह मध्य प्रदेश

शासकीय प्राथमिक शाला लुहर्रा शिक्षिका संगीता सिंह ने अलग ही अंदाज में मनाया बच्चों का प्रवेशोत्सव
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लुहर्रा में शिक्षिका संगीता सिंह द्वारा अलग ही अंदाज में मनाया गया बच्चों का प्रवेशोत्सव-
दमोह विकासखंड हिंडोरिया में
जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला लुहर्रा में 1 अप्रैल 2024-25 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया गया।
स्कूली बच्चों के स्वागत में विद्यालय के मुख्य द्वार पर वंदनवार बांध कर बच्चों को तिलक लगाया गया और गले लगाकर नन्हें-मुन्हें बच्चों का वंदन,अभिनंदन किया।
श्रीमती कीर्ति घोष और संगीता सिंह ने बच्चों के घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया एवं विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु
पालकों को जागरूक किया एवं सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए हर घर में शिक्षा को बढ़ावा देने के श्लोगन के पोस्टर दीवारों पर चिपकाएं।