*यात्रियों से भरी मैजिक में भीषण आग लगने से बाल-बाल बचे यात्री सूचना के मुताबिक मौके पर फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से देखते ही देखते मैजिक जलकर हो गई खाक*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*यात्रियों से भरी मैजिक में बैटरी शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से बाल-बाल बचे यात्री सूचना के मुताबिक मौके पर फायर ब्रिगेड ना पहुंचने से मैजिक पूरी तरह से जलकर हुई खाक* मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत थाना अमरपाटन क्षेत्र में
आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 समय 7:30 बजे के लगभग रात्रि मैं हुई घटना रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत मिरगौती से अहिरगांव कार्यक्रम में जा रही थी चारपहिया मैजिक गाड़ी क्रमांक एमपी 19 टी 4558 गोरसरी घाटी अमरपाटन थाना क्षेत्र में बैटरी में वायर फाल्ट होने से मैजिक गाड़ी में भीषण आग लग जाने से जलकर राख हो गई इस गाड़ी में मौजूद विजय पटेल के द्वारा यह बताया गया कि सात से आठ के लगभग गाड़ी में पैसेंजर बैठे थे लेकिन उनके साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक जान हान नही हुई उन्हें सुरक्षित घर भिजवा दिया गया
सबसे बड़ी बात तो यह है की
शासन प्रशासन की लापरवाही सूचना देने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची और हंड्रेड डायल भी मौके पर नहीं पहुंची जब किसी के माध्यम से अमरपाटन थाना प्रभारी को दूरभाष पर चर्चा हुई तब थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक में मैजिक फोर व्हीलर गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*




