*रायपुर छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अदला-बदली का हुआ आदेश जारी/पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
रायपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन नागरिक प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर आदेश जारी
नवा रायपुर अटल नगर दिनांक01/04/2021 क्रमांक एक1-4/ 2021 18 राज्य शासन एटा जी द्वारा निम्नलिखित अधिकारियों/ कर्मचारियों को पर्यंत उनके नाम के प्रमुख कालम 05 में अंकित स्थान पर तत्काल प्रभाव से पदस्थ करता है
विभागीय सम संख्या आदेश दिनांक 18/02/2021 के सरल क्रमांक 5 में उल्लेखित श्रीमती रंजना अग्रवाल मु.न.पा.अ को न.पं छोरी कला में पदस्थ किया गया था पदस्थापना में आंशिक संशोधन करते हुए जॉन आयुक्त न.पा.नि. बिलासपुर में पदस्थ किया जाता है
विभागीय आदेश दिनांक 31 एक 2019 के सरल क्रमांक 83 में उल्लेखनीय श्री श्याम देशपांडे सहायक ग्रेड 1 को न पा नी चिरमिरी से ना पानी बिलासपुर में पदस्थ किया गया था युक्त पदस्थना निरस्त करते हुए यथावत सहायक ग्रेड ना पानी चिरमिरी में पदस्थ किया गया विभागीय आदेश दिनांक 11/ 06/2019 के सरल क्रमांक 4 में उल्लेखनीय श्री रमेश द्विवेदी प्रा.मु.ना.अ.को नपा खोगापानी मैं पदस्थ किया जाता है
कर्मचारी उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी 07 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे समय अवधि कार्य भार ग्रहण नहीं करने पर वर्तमान स्थान से वेतन आहरित नहीं होगा यदि वेतन आरिफ किया जाता है तो नियंत्रण अधिकारी विरुद्ध अनुशासन के कार्यवाही की जाएगी
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट