*जिले भर में मनाया गया दुर्गादास जयंती राष्ट्र के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने की युवाओ ने ली शपथ*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जिले भर में मनाया गया दुर्गादास जयंती
राष्ट्र के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने की युवाओ ने ली शपथ
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वीर शिरोमणि राष्ट्रीय दुर्गादास राठौर जी की 383वीं जयंती मनाई गई इस अवसर पर कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए युवाओं ने शहीद शोभनाथ राठौर चौक ग्राम हर्रि में शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दुर्गादास जी के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र एवं समाज के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ ली, कार्यक्रम में जैतहरी के एम पी 65 ग्रुप के राठौर युवाओं ने भी हिस्सा लिया,
ध्वजारोहण पश्चात ग्राम भ्रमण करके कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ माधव राठौर , रजन राठौर, बिसाहू,लालदास राठौर विजय राठौर जी उपस्थित थे एवं युवाओ में राघवेंद्र, ओमप्रकाश, अजय सिंह, प्रभात, राजेश, मुकेश, थानु, करण, अर्जुन, शिवम, अश्वनी, जगन्नाथ, गुलाब, आशीष, राहुल सिंह, सुनील, हेमन्त, एवं ज्ञानेंद्र राठौर इत्यादि युवा मुख्य रुप से उपस्थित थे,
विभिन्न गांवों में भी मनाई गई जयंती
इसके अतिरिक्त विभिन्न गांवों में भी प्रथक रूप से जयंती मनाई गई जिसमें सामतपुर में पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर के अध्यक्षता में ग्राम खुटाटोला में मुकेश, संजय, अमर, संदीप के नेतृत्व में ग्राम गोरसी एवम जैतहरी राठौर चौक में दुर्गादास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम युवाओ एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा सम्प्पन किया गया, जैतहरी नगर स्थित राठौर सामुदायिक भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी वरिष्ठजनों एवं युवाओ ने समाज के प्रति अपने विचार रखे।