Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

 *क्या खनिज विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सांठ गांठ से चलता रहेगा अवैध रेत की कालाबाजारी का कारोबार,22 वैध की आड़ मे 40 से अधिक रेत खदानो में जारी है अवैध रेत का उतखनन*

अमरकंटक जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

क्या खनिज विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सांठ गांठ से चलता रहेगा अवैध रेत की कालाबाजारी का कारोबार,22 वैध की आड़ मे 40 से अधिक रेत खदानो में जारी है अवैध रेत का उतखनन

नदियों का और पर्यावरण का हो रहा दोहन

अनूपपुर समाचार

अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुर्खियों में रहने वाली अवैध उत्खनन की बात को संज्ञान में लेते हुए कहा था कि नदियों का दोहन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन यहां लगता है कि मंत्री मिनिस्टर या कोई भी हो कितनी भी सुर्खियां बटोरी जाएं सभी बात और काम ठंडे बस्ते में दिखाई दे रहे हैं।

हमेशा सुर्खियों में खनिज विभाग और अवैध उत्खनन कार्य

लगातार संभाग से लेकर कोने-कोने तक सुर्खियां बटोरने वाले यह भ्रष्टाचारी और अरे का काला कारोबार खनिज विभाग के कार्य को और लगातार लोगों पर हो रहे शोषण को देखते हुए खनिज हमले का कार्य संदेह के दायरे में आ खड़ा होता है,

यदि कोई कार्यवाही होती भी है तो मात्र खानापूर्ति के लिए उसका कोई बड़ा असर नहीं होता ना ही है अवैध खनन और गुंडागर्दी रूकती है।

चल रहा है दो के साथ दो फ्री का खेल

वैध 22 की आड़ मे 40 से अधिक खदानो से अवैध खनन कर केजी डेवलपर्स ने साबित कर दिया कि भ्रष्टाचारी साथ हो तो भ्रष्टाचार करने में आसानी होती है और गलत भी सही हो जाता है और दो के साथ दो फ्री कराने में कोई बड़ी बात नहीं।तय रकबा और खसरा (लीज चौहद्दी) से बाहर जाकर कंपनी द्वारा रेत का उत्खनन किया जा रहा है।

जबकि कंपनी को 400 मीटर लंबाई और 100 मीटर चौड़ाई का स्थान रेत खनन करने के लिए दिया गया था लेकिन कंपनी द्वारा सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर रेत निकाली जा रही है

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर हुई कार्रवाई ने प्रमाणित कर दिया और अब ग्रामीण इलाके मे दहशतगर्दी का माहौल बनने से ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते आक्रोश से स्थित लॉ इन आर्डर के भरोसे है और पीपी राय दिया तले अंधेरा दूर करने की बजाए विधानसभा मे उलझा हूँ की बहाने बाजी मे व्यस्त पड़े हैं का बहाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाली सोन नदी का अब अस्तित्व मानो समाप्त होने की कगार पर है

यहां भोपाल के रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स सोन नदी पर लीज क्षेत्र से बाहर जाकर उत्खनन कर नियमो की धज्जियाँ उडाते हुए वैध की आड़ मे बेखौफ अवैध खनन को अंजाम देने से पीछे नही हट रहे है यह और ये सब कही और नही जिले के खनिज विभाग कार्यालय के ठीक सामने से हो रहा है।

हम आपको बता दे अनूपपुर जिले मे केजी डेवलपर्स भोपाल ने 22 खदान ली है परंतु इसके संचालन को लेकर जिले भर से शिकायत दर्ज करवाई जा रही है इनके लठैत और ग्रामीणो का आपसी संघर्ष देखने को मिल रहा है वही जिला प्रशासन की अवैध खनन रोकने मे नाकामी भी सामने आई है यहां बीते माह मानपुर, कटकोना मे सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई लेकिन प्रशासनिक अमला के सांठ गांठ के कारण कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा।

कार्यालय के नाक के नीचे हो रहा काला कारोबार

खनिज विभाग कार्यालय सोन नदी और दी गई लीज से चंद कदम की दूरी पर है जहा से दर्जन भर पोकलेन मशीन की हरक़त देखी जा सकती है कि लीज क्षेत्र से बाहर जाकर रेत उत्खनन किया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है दूरदराज ग्रामीण इलाके की क्या स्थिति होगी।यहा वैध 22 खदान की आड़ लेकर केजी डेवलपर्स 40 से अधिक रेत खदान संचालित किए हुए है जिसमे बहेराबाध, मौहरी, जमुड़ी, थानगाव, बेलगाव और मंत्री बिसाहुलाल का गांव परासी प्रमुख है।

चोलना में लीज से बाहर अवैध उत्खनन

रेत का काला कारोबार दिन प्रतिदिन सुर्खियों में रहने के बाद भी अभी तक बाज नहीं आई और अवैध उत्खनन का काला कारोबार लीज एरिया से हटकर चलने में महरत सी हासिल कर ली है।

मंत्री,मिनिस्टर और सभी कार्य हुवे फेल

एक और जहां इससे पूर्व चुनाव के टाइम में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल द्वारा अवैध उत्खनन और कारोबार को लगाम लगाने की कोशिश की गई थी वही हाल में ही मुख्यमंत्री द्वारा भी उस कथन को दोहराया गया और तो और कई संगठन और नागरिकों के द्वारा भी ज्ञापन देकर और चक्का जाम लगाकर हर संभव प्रयास किया गया लेकिन इस बेलगाम घोड़े को अभी तक कोई भी लगाम नहीं लगा पाया इससे लगता है कि मानती मिस्टर तो क्या राष्ट्रपति भी इनका कुछ नहीं कर सकती क्योंकि इनके संरक्षण दाता ही प्रशासनिक अमला और नेता बने हुए हैं।

इनका कहना है

मेरे पास बाइट देने का समय नहीं है मैं चुनाव के कार्य में बिजी हूं और मेरे पास और बहुत सारे काम हैं आप को बाइट देना मैं जरूरी नहीं समझता आपको जो करना है कर लो यदि किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो सूचना का अधिकार लगा लो और जान लो जहां शिकायत करनी है कर लो मैं आपसे बात नहीं कर सकता, आपसे बात करूं या अपना काम करूं आप हो कौन।

पी पी राय खनिज अधिकारी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

देखिए जिला अनूपपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button