*अमरपाटन थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम के द्वारा सूचना के मुताबिक शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही 15 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार एवं दो मौके से हुए फरार*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*अमरपाटन थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम के द्वारा सूचना के मुताबिक शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही 15 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार एवं दो मौके से हुए फरार*
सतना जिला थाना अमरपाटन के अंतर्गत खाराम सेड़ा बरतोन मोड़ के पास अमरपाटन थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही अवैध तस्करी करने वालों को धर दबोचा अपनी टीम के साथ समय 9 से 10 बजे के बीच रात्रि दिनांक 24 मार्च 2021 को मिली एक बड़ी सफलता
शराब अवैध तस्कर आरोपी शिशिर द्विवेदी को किया आज न्यायालय में किया गया पेश , देर रात 15 पेटी पुलिस ने की थी स्कोर्पियो से शराब जप्त एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार , 2 अन्य आरोपी है फरार , नीरज पटेल रामनगर स्कॉर्पियो ड्राइवर रोहित पटेल खाराम सेड़ा निवासी अवैध शराब तस्कर पुलिस के हाथों से हुआ फरार जबकि नीरज के ऊपर पहले भी है आबकारी के द्वारा एक्ट क मामला दर्ज किया गया था
जप्त की गई सामग्री
स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर एमपी 19 सीबी 0473
एक मोटरसाइकिल नंबर एमपी 19 एमआर 6562
और 15 पेटी अंग्रेजी शराब अमरपाटन थाना प्रभारी के द्वारा जप्त कर मुलजिम को आज दिनांक 25 मार्च 2021 को न्यायालय में पेश किया गया और दो आरोपी फरार होने में रहे कामयाब जी नहीं अभी भी अमरपाटन थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम कर रही है तलाश
*तहसील अमरपाटन से सूरज साहू की रिपोर्ट*