*जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों केपी लिए जनसहयोग से खिलौने एकत्र करने के लिए आज से शुरू किया गया अभियान*प
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए जनसहयोग से खिलौने एकत्र करने के लिए आज से शुरू किया गया अभियान*
(पढ़िए जिला पन्ना से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट)
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सुपोषित म.प्र. की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेवाओं की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के सराहनीय प्रयास की पहल की गई है। 24 मई को आंगनबाड़ी केन्दों में खिलौना, पुस्तक और अन्य सामग्री प्रदान करने के लिए अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने पन्ना जिले के 1 हजार 492 आंगनबाड़ी केन्दों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, परियोजना अधिकारी, जनअभियान परिषद, लायंस और रोटरी क्लब, एनजीओ और महिला स्वसहायता समूहों से आवश्यक सहयोग के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को शाम 5.30 बजे आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे पंजीकृत बच्चों के लिए जनसहयोग से खिलौने एकत्रित करने के अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस क्रम में पन्ना जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज 6 वर्ष आयु तक के 1 लाख 21 हजार 595 बच्चों के लिए सामग्री और खिलौने भेंट कर सहयोग करने की अपील सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग, शासकीय सेवक, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से की गई है।
खिलौना बैंक के लिए प्रभारी नियुक्त
जिला कलेक्टर द्वारा पन्ना जिले में 6 खिलौना बैंक स्थापित कर प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पन्ना शहरी परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए किरण खरे 9424942422, पन्ना ग्रामीण परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए अशोक कुमार विश्वकर्मा 7000435443, अजयगढ़ परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए अरूण प्रताप सिंह निरंजन 9977280557, गुनौर परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए सुश्री कीर्ति प्रभा चंदेल 9753545200, पवई परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए डीसी अहिरवार 6265805447 और शाहनगर परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए शैखून कुरैशी 8964880950 को नियुक्त किया गया है। परियोजना कार्यालय के अतिरिक्त निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र में भी खिलौना बैंक बनाया गया है। यहां पहुंचकर सहयोग प्रदान किया जा सकता है।