*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सीएमएचओ कार्यालय के कोविड कंमाड सेंटर में लिया व्यवस्थाओ का जायजा*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सीएमएचओ कार्यालय के कोविड कंमाड सेंटर में लिया व्यवस्थाओ का जायजा
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेष गोस्वामी ने मंगलवार कि शाम जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बनाए गए कोविड कमांड सेंटर में पहुचकर कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव की रोकथाम हेतु की जा रही व्यवस्थाओ एवं चिकित्सकीय अमला एवं दवाईयों सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
उन्होने निर्देष दिए कि,संक्रमित मरीजो को उपचार के साथ-साथ उन्हें आवष्यक सुझाव संबंधी विस्तृत जानकारियो से युक्त पम्पलेट भी उपलब्ध कराए जाएं तथा पाॅजिटिव आने पर होम क्वारेटाइन अथवा कोविड चिकित्सा केन्द्रो में जैसी स्थिति हो तत्काल उपचार लाभ दिलाना सुनिष्चित कराए।उन्होने कहा कि, गत वर्ष की भाॅति सेक्टर आफिसरो की डियूटी लगाकर सभी आवष्यक संसाधनो का समुचित उपयोग कर तीन दिवस के अंदर कोरोना संक्रमण को रोकने सभी आवष्यक व्यवस्थाएं चाक – चैबंद करे तथा सभी सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस, दवाईयां, चिकित्सको एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की डियूटी लगाने की भी शीघ्रता से कार्यवाही करे।उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सकीय कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता क्षम नही होगी।
इसको ध्यान में रखते हुए सभी चाक-चैबंध व्यवस्थाए करने की तत्काल पहल करना सुनिष्चित करे। ज्ञातव्य हो कि,कोविड कंमाड सेंटर का टोल फ्री दूरभाष क्रं. 07652-1075 तथा सम्पर्क नम्बर 9407160579 है। इन नम्बरो पर कोरोना के लक्षण पाये जाने पर तत्काल संम्पर्क किया जा सकता है। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.एस. सागर, सहित अन्य चिकित्सकीय अमला उपस्थित था।