*म.प्र. विकास एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के पथ पर तेजी से है अग्रसर – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

म.प्र. विकास एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के पथ पर तेजी से है अग्रसर – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह
अनूपपुर / खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि आज मध्यप्रदेश विकास एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के पथ पर तेजी से अग्रसर है। पूरे देश में म.प्र. में समर्थन मूल्य पर गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन किया गया है। इसी तरह धान का भी रिकार्ड उपार्जन किया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने यह बात मंगलवार को भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण एवं राहत राशि वितरण समारोह के परिप्रेक्ष्य में यहां पुराने जनपद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस मौके पर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण एवं राहत वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के 17 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 340 करोड़ रुपये की राशि तथा राहत राशि के रूप में 30 लाख किसानों को 1530 करोड़ रुपये तथा 60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 60 करोड की ऋण राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में ट्रांसफर की। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने म.प्र. सरकार के गठन का एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के नागरिकों विषेशकर अनूपपुर जिले के नागरिकों को बधाई देते हुए शाल भर में अर्जित उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में किसानों,गरीब, सर्वहारा वर्ग समेत हरेक जरूरतमंद को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। आपने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा ना सोए, यह सुनिष्चित करने के लिए 37 लाख ऐसे लोगों को ढूंढ़ा गया, जिनकी राशन पर्ची नहीं बनी थी।इन लोगों की राशन पर्ची बनवाकर इनको खाद्यान्न देने की व्यवस्था की गई। कैबिनेट मंत्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों खासकर महिलाओं से आग्रह किया कि जिनकी राशन पर्ची नहीं बनी हैं, वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के यहां आवेदन कर दें, ताकि उनकी राशन पर्ची बनवाई जा सके। आपने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कहा है कि गरीबों के कल्याण,स्कूल,अस्पताल, नल – जल कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। आपने जिले में पिछले एक शाल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि जिले में शाल भर में विकास कार्यों हेतु 1 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।आपने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें कोई कमी नहीं आने देंगे। यह सरकार आपकी अपनी सरकार है और आने वाले समय में आप सरकार को पूर्ण सहयोग दें। इस मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने प्रतीक स्वरूप 5 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।